
देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में बंद हैं क्वालिटी समय बिता रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) भी अपनी बहन आइशा शर्मा (Aisha Sharma) और फरी दोस्त के साथ क्वालिटी वक्त बिता रही हैं. इसी बीच हाल ही में नेहा शर्मा ने अपनी बहन के साथ वर्कआउट करते हुए तस्वीर शेयर की है.
शेयर की गई तस्वीर में नेहा और आइशा अपने घर की छत पर प्लैंक करत हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर में सबसे ज्यादा क्यूट उनका फरी दोस्त यानी उनका डॉग लग रहा है.
यहां आपको बता दें कि नेहा, अक्सर ही अपनी वर्कआउट वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैन्स को भी मॉटिवेट करती हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ''जिसको भी लगता है कि एक मिनट बहुत तेजी से निकल जाता है, उन्होंने कभी प्लैंक करने की कोशिश नहीं की होगी.''
गौरतलब है कि नेहा आखिरी बार फिल्म ''तानाह जी'' में नजर आईं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं