आपका बच्चा भी कर देता है बिस्तर गीला तो नैचुरोपेथी एक्सपर्ट से जानिए कैसे दूर होगी दिक्कत, आसान सा नुस्खा आएगा काम 

Bed Wetting: कई बार बच्चे बढ़ती उम्र में भी बिस्तर गीला करते रहते हैं. ऐसे में यहां नैचुरोपेथी एक्सपर्ट का बताया तरीका दिया गया है जो इस दिक्कत को दूर करने में काम आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bed Wetting Home Remedies: बच्चों की बिस्तर गीला करने की आदत इस तरह होगी दूर. 

Children's Health: बहुत से बच्चे सोते समय बिस्तर गीला कर देते हैं. इस दिक्कत को मेडिकल टर्म में नॉक्टरनल एन्यूरेसिस कहा जाता है जिसका अर्थ है सोते समय पेशाब कर देना. बच्चे का 4 साल की उम्र तक बिस्तर गीला करना नॉर्मल माना जाता है. लेकिन इसके बाद बच्चे ब्लैडर कंट्रोल करना सीख लेते हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र के बच्चों में भी सोते समय बिस्तर गीला (Bed Wetting) करने की दिक्कत होने लगे तो इससे छुटकारा पाने की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बच्चे बिस्तर गीला करने पर शंर्मिंदगी महसूस करते हैं और उनकी यह शर्मिंदगी गुस्से और चिड़चिड़ेपन का कारण भी बनने लगती है. इंस्टाग्राम पर डॉ. निताशा गुप्ता ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत का आसान सा नुस्खा बता रही हैं. 

एक्सपर्ट का बताया यह HD ग्लो मास्क चेहरे को बना देता है बेदाग, बस 3 चीजें मिलाकर ही हो जाएगा तैयार

बच्चे का बिस्तर गीला करना कैसे रोकें | How To Stop Children's Bed Wetting

डॉ. निताशा नैचुरोपेथी एक्सपर्ट हैं और पिछले 15 सालों से नैचुरोपेथी की प्रेक्टिस कर रही हैं. वे बताती हैं कि बच्चा बिस्तर गीला करता है तो इसके लिए आपको उसे छुआरा खिलाना होगा. एक छुआरे को तवे पर सेंके और नर्म हो जाने पर बच्चे को खाने के लिए दें. बच्चा 5 साल से छोटा हो तो उसे छुआरा दूध में उबालकर दूध समेत खाने के लिए दें. डॉ. निताशा के अनुसार बिस्तर गीला करने की आदत दूर हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement

Yasmin Karachiwala ने बताई गर्दन का दर्द दूर करने के लिए 2 आसान एक्सरसाइज, अब Neck Pain को कह दीजिए बाय-बाय 

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान 
  • बच्चा रात के समय बिस्तर गीला ना करे इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. बच्चे को रात में सोने से 2 घंटे पहले तक कुछ भी तरल पदार्थ (Liquid) पीने के लिए ना दें. 
  • बच्चे को डांटने के बाद या डराने वाले माहौल में सोने के लिए ना भेजें. 
  • बिस्तर पर लेटने से पहले ही पेशाब (Urinate) कराने की आदत डालें. इससे बिस्तर गीला करने की संभावना कम होती है. 
  • बच्चों को जरूरत से ज्यादा मीठे फल या आर्टिफिशियल चीजें खाने के लिए ना दें. इससे उन्हें ब्लैडर कंट्रोल करने में मुश्किल होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
परिवार के साथ आदिपुरुष स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सनोन

Featured Video Of The Day
Sukhu Jangli Murga Kand: Himachal में CM सुक्खू के Dinner में परोसा गया जंगली मुर्गा! BJP का हमला
Topics mentioned in this article