विज्ञापन

पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर धो लीजिए चेहरा, झुर्रियां और झाइयों के लिए हो सकता है रामबाण घरेलू इलाज

आपको केमिकल वाले पानी की जगह नमक पानी से चेहरे को धोना है. यह नुस्खा आपकी त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है...

पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर धो लीजिए चेहरा, झुर्रियां और झाइयों के लिए हो सकता है रामबाण घरेलू इलाज
नमक पानी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम और स्वस्थ रहती है.

Salt water benefits for skin : बढ़ती उम्र या फिर खराब खान पान के कारण स्किन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. चेहरे पर  झुर्रियां और झाइयां उभऱ आती हैं. जिसके कारण खूबसूरती फीकी पड़ने लग जाती है. लेकिन आप अपनी स्किन केयर रूटीन में बदलाव कर लेती हैं, तो आपका चेहरे बेदाग, निखरा और जवां नजर आ सकता है. इसके लिए आपको केमिकल वाले पानी की जगह नमक पानी से चेहरे को धोना है. यह नुस्खा आपकी त्वचा की सुंदरता में चार चांद लगा सकता है...

कच्चे पपीते के जूस में यह मसाला मिलाकर पीने से पेट की चर्बी जलकर हो जाएगी राख

नमक वाले पानी से चेहरा धोने के फायदे - benefits of washing face with salt water

  1. अगर आप नमक वाले पानी (salt water benefits) से अपने चेहरे को साफ करती (natural cleansing) हैं तो इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार हो सकती है. साथ ही इससे झुर्रियां भी कम होंगी और झाइयां भी हल्की पड़ेंगी. नमक पानी से चेहरा धोने से त्वचा के ऊतकों (how to tighten skin) को टाइट रखने में मदद मिलती है.
  2.  पानी में 1 चुटकी नमक डालकर धोने से स्किन एजिंग के लक्षण कम हो सकते हैं. साथ ही यह ओपन पोर्स को टाइट करने में मदद कर सकती है. यह डेड स्किन (dead skin removal home remedy) को भी हटाने में मददगार है यानी त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट (natural way to hydrate skin) होती है. 
  3. नमक पानी त्वचा को हाइड्रेट (how to hydrate skin) रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम (skin kaise rakhein mulayam) और स्वस्थ नजर आती है. ये त्वचा में नमी बनाए रखता है और रूखेपन को दूर करता है.
  4. इसके अलावा नमक पानी के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण एक्ने और पिंपल्स की भी समस्या से निजात दिला सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर पस वाले दाने नहीं निकलते हैं. 

कैसे बनाएं नमक वाला पानी - How to make salt water

  • सबसे पहले 1 गिलास पानी में 1 चम्मच नमक मिक्स करें.
  • फिर इससे आप अपने चेहरे को वॉश कर लीजिए. 
  • फिर हल्के हाथ से मसाज करिए.
  • 2 से 3 मिनट बाद आप ठंडे पानी से धोकर चेहरे को सुखा लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: