चेहरे पर दिखने वाले मुहांसे हों या उनके धब्बे, मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक्स दूर कर देंगे हर दिक्कत 

Multani Mitti Face Packs: स्किन केयर में एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल की जा सकती है मुल्तानी मिट्टी. चेहरे के दाग-धब्बे भी होने लगते हैं हल्के. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Multani Mitti For Face: चेहरे को निखार देते हैं मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स. 

Skin Care: चेहरे को निखारने के लिए सालों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. दादी-नानी तक अपने समय से मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को स्किन केयर में शामिल करती रही हैं. मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगाने से एक्ने की दिक्कत दूर होती है, चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, गंदगी दूर होती है, स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है जोकि पिंपल्स का बड़ा कारण है और साथ ही दाग-धब्बे हल्के करने में भी मुल्तानी मिट्टी का असर देखने को मिलता है. जानिए पिंपल्स (Pimples) कम करने और पिंपल्स से चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाकर कैसे लगाएं. 

कटे-फटे हैं होंठ तो यहां जानिए किस तरह सोफ्ट लिप्स पा सकते हैं आप, कुछ नुस्खों से ही बन जाएगी बात 

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face Packs 

मुल्तानी मिट्टी और बेसन 

पिंपल्स और दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन (Besan) लें और उसमें एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही का डालें. इस मिश्रण में एक चम्मच भरकर मुल्तानी मिट्टी डाल लें. चेहरे पर 15 से 20 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा निखर जाएगी. 

Advertisement

इस तरह कर लिया एलोवेरा का सेवन तो घटने लगेगा वजन, वेट लॉस डाइट में ऐसे शामिल करें Aloe Vera 

Advertisement
मु्ल्तानी मिट्टी और दूध 

इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत के अनुसार दूध मिला लें. इस फेस पैक में थोड़ा गुलाबजल भी डाला जा सकता है. चेहरे को साफ करके फेस पैक लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें. स्किन निखर जाती है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और चंदन 

कूलिंग इफेक्ट्स वाले इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच नारियल पानी या गुलाबजल और 2 चम्मच दूध को साथ मिला लें. पेस्ट अपने अनुसार गाढ़ा या पतला किया जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर छुड़ा लें. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जैल 

पिंपल्स पर इस फेस पैक का खासा अच्छा असर देखने को मिलता है. एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच एलोवेरा जैल ले लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें. बस तैयार है आपका फेस पैक. चेहरे पर इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो सकते हैं. अच्छे असर के लिए हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article