विज्ञापन
This Article is From May 14, 2023

Mother's Day 2023: मदर्स डे के मौके पर मम्मी के साथ करें इन जगहों की सैर, बनाइए उनके दिन को स्पेशल

Where to celebrate mother's day : आज मां के दिन उनको स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें इन जगहों पर घूमाने ले जा सकते हैं.

Mother's Day 2023: मदर्स डे के मौके पर मम्मी के साथ करें इन जगहों की सैर, बनाइए उनके दिन को स्पेशल
Mother's day special : आज के स्पेशल दिन पर आप मां के साथ घूमने जाएं यहां.

Place To Visit On  Mother's Day: दिन कोई सा भी हो मां के साथ बिताया हर पल खास होता है. इस खास रिश्ते को और स्पेशल बनाने के लिए आप चाहें तो इस मदर्स डे (Mother's Day 2023) पर अपनी मम्मी को प्यारा सा सरप्राइज (Surprise Gift) भी दे सकते हैं. दिन रात आपकी केयर करने वाली और घर की फिक्र में डूबी रहने वाली अपनी मम्मी को थोड़ा ब्रेक दें. सुबह शाम के काम की झंझटों से छुट्टी दिलाकर इस मदर्स डे उन्हें घुमाने ले जाएं. कहां जाना ये सवाल परेशान कर रहा है तो यहां बताई लिस्ट से आप चुन सकते हैं कोई भी स्पेशल प्लेस.

वाराणसी (Varanasi)

वाराणसी आपकी मम्मी के लिए बेस्ट प्लेस हो सकती है. यहां उन्हें धर्म से सराबोर गंगा के घाट के दर्शन भी हो जाएंगे. काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन से भी उनका मन प्रसन्न होगा. अगर वो स्वाद की शौकीन हैं तो आप उन्हें यहां बनारस के खास पान, चाट और कचौरियां का स्वाद भी चखा सकते हैं.

ऋषिकेश (Rishikesh)

आस्था की डुबकी लगाने के साथ साथ उन्हें सुकून भी चाहिए और हरी भरी वादियों से भी प्यार है तो ऋषिकेश उनके लिए सबसे सही जगह है. वो चाहें तो यहां योग के ध्यान में डूब सकती हैं और एडवेंचर का शौक हो तो आप उन्हें रिवर राफ्टिंग के लिए भी ले जा सकते हैं.

91vk6kf

दार्जिलिंग (Darjeeling)

चाय के बागानों से सजा दार्जिलिंग कुदरत की अलग ही खूबसूरती के साथ नजर आता है. अगर ऊंचे पहाड़ और घुमावदार वादियों में मम्मी को कोई दिक्कत नहीं होती हो तो आप उन्हें पहाड़ों की खूबसूरत सैर पर ले जा सकते हैं.

मैसूर (Mysore)

साउथ इंडिया का रूख करना हो तो मैसूर उनके लिए परफेक्ट प्लेस हो सकती है. जहां ऐतिहासिक पार्क और किले में घूमने का लुत्फ लिया जा सकता है. इसके अलावा मैसूर जू भी देखने लायक जगह है.

mysore dasara

माउंट आबू (Mount Abu)

माउंट आबू ऐसा हिल स्टेशन है जहां आपको टूरिज्म का हर फ्लेवर मिलेगा. मठ मंदिरों से लेकर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और खूबसूरत कुदरती नजारे. ये आप और आपकी मम्मी पर निर्भर करेगा कि वो माउंट आबू के किस फ्लेवर का लुत्फ ज्यादा लेना चाहती हैं.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com