Mother's Day 2024: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, भेजिए मां को ये विशेज और बना दीजिये उनका दिन खास 

मां को समर्पित है यह खास दिन. मदर्स डे पर आप भी अपनी मां को भेज सकते हैं मदर्स डे के मैसेजेस और बना सकते हैं उनका दिन बेहद खास.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन संदेशों को पढ़कर बन जाएगा मां का दिन खास. 

Mother's Day 2024: मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास, सबसे अलग और सबसे प्यारा माना जाता है. कहते हैं यह वो रिश्ता है जो बाकी सभी रिश्तों से बड़ा होता है और हर रिश्ते से नौ महीने पहले ही शुरू हो जाता है. मां के प्रेम, त्याग और समर्पण को सेलिब्रेट करने का ही दिन है मातृ दिवस. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल 12 मई, रविवार (Sunday) के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. 50 से ज्यादा देशों में मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की की शुरूआत सन 1900 के शुरूआती सालों में अमेरिका से हुई थी. एक अमेरिकी महिला एना जार्विस ने 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इस दिन को मनाने की शुरूआत की जिसके बाद वेस्ट वर्जिनिया में 1908 में इस दिन को औपचारिक तौर पर सेलिब्रेट किया जाने लगा. 

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर दिखने लगे हैं निशान, तो इस तरह छूटेंगे ये धब्बे, त्वचा दिखने लगेगी साफ

मदर्स डे पर अपनी अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए आमतौर पर उन्हें उपहार वगैरह दिए जाते हैं. साथ ही, आप उन्हें यहां दिए मदर्स डे के मैसेजेस भी भेज सकते हैं. 

Advertisement

मदर्स डे के शुभकामना संदेश | Mother's Day Wishes 

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं. 

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!

मां की दुआ वक्त को क्या,
नसीब भी बदल देती है!

मां के कदमों में है जन्नत
मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है
मां नहीं तो कुछ नहीं. 

Advertisement

मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र. 

Advertisement

कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां. 

Advertisement

छोटे बच्चे को इस तरह नए भाई-बहन के साथ कराएं एडजस्ट, तालमेल बिठाने में नहीं होगी दिक्कत 

मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, 
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, 
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है. 

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी मां की तरह होगा. 

सबने बताया कि, आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है. 

दवा न असर करें तो नजर उतारती है,
एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है. 

मां के लिए मैं क्या लिखूं,
मां ने तो खुद मुझे लिखा है.

उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article