
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

मेरी चाहत का जो जहां है, वो मेरी मां है.
मेरी ज़मीन का जो आसमां है, वो मेरी मां है.
मेरा सबकुछ जिसके नाम का है, वो मेरी मां है.
हंसी मेरी जिसके वजूद से है, वो मेरी मां है.
Happy Mothers Day





मां के लिए सबसे खास दिन होता है मदर्स डे. इन दिन को मां के लिए कुछ बनाने के लिए बच्चे क्या कुछ नहीं करते. कोई मां के लिए केक लाता है तो उनके लिए गिफ्ट्स. लेकिन आप सभी को के लिए मीठा और गिफ्ट्स लाने से पहले मां के लिए एक काम करना चाहिए और वो है उन्हें फोन के लिए मैसेज से विश करने का. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने भाइयों-बहनों से भी पहले मां को मदर्स से विश कर पाएंगे. इसीलिए यहां आपको 10 मदर्स डे के खास मैसेज दिए जा रहे हैं , जिन्हें आप फटाफट अपनी मां को भेज सकते हैं.
ये हैं बॉलीवुड की 8 सबसे स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिएहज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,पर 'मां' अकेली ही काफी है,बच्चो की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!!Happy Mothers Day 201810 सबसे सस्ते और पर्फेक्ट गिफ्ट, मां को जरूर आएंगे पसंद

मेरी चाहत का जो जहां है, वो मेरी मां है.
मेरी ज़मीन का जो आसमां है, वो मेरी मां है.
मेरा सबकुछ जिसके नाम का है, वो मेरी मां है.
हंसी मेरी जिसके वजूद से है, वो मेरी मां है.
Happy Mothers Day

मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,रब हर एक मां को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.मदर्स डे की शुभकामनाएं!!!Happy Mothers Day

ये जो सख़्त रास्तों पर भी आसान सफ़र लगता है,ये मुझको मां की दुआओं का असर लगता है...एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई,मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है!!!Happy Mothers Day

ज़िंदगी की पहली Teacher मां,ज़िंदगी की पहली Friend मां,Zindagi भी मां क्योंकि,Zindagi देने वाली भी मां!!!Happy Mothers Day

बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां,तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है मां,प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है?कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है मां,चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं,जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है मां!!!Happy Mothers Day

मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है!!!Happy Mothers Day

कौन सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती…मां ऐसी होती है जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलती,खुश रखा करो उसको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती!!!Happy Mothers Day 2018

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,एक हस्ती के गिर्द घूमती है,प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,क्योंकि ये भी मेरी मां के क़दम चूमती है.Happy Mothers Day

जब हमें बोलना भी नही आता था,तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां.और आज जब हम बोलना सीख गए,तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो मां आप नहीं समझोगे.'Happy Mothers Day

मंज़िल दूर और सफर बहुत लंबा है,छोटी सी ज़िंदगी में फिक्र बहुत हैं, मार डालती ये दुनिया बहुत पहले ही हमें, लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!!!Happy Mothers Day 2018

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं