विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

2017 में Google पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई ये 10 खूबसूरत जगह, देखें फोटोज़

गूगल ने साल 2017 की सबसे ज़्यादा सर्च की जानी वाली ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक नीचे दी गई 10 जगहों पर लोगों ने सबसे ज़्यादा ढूंढा.

2017 में Google पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई ये 10 खूबसूरत जगह, देखें फोटोज़
गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए 10 शहर
नई दिल्ली: गूगल ने साल 2017 की सबसे ज़्यादा सर्च की जानी वाली ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक नीचे दी गई 10 जगहों पर लोगों ने सबसे ज़्यादा ढूंढा. आपको बता दें गूगल हर साल मोस्ट पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन की लिस्ट निकालता है. साल 2017 में किन जगहों को इस लिस्ट में जगह मिली है चलिए बताते हैं. 

ये भी पढ़ें - हनीमून के लिए बेस्ट हैं इंडिया के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, वो भी आपके बजट में

1.लास वेगास, नेवादा
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है लास वेगास. यूनाइटेड स्टेट का ये सबसे मशहूर शहर कसीनो और क्लब्स के लिए फेमस है. यहां सबसे फेमस कैसीनो होटल लास वेगास बोलिवार्ड है. यह शहर देखने में भी बहुत खूबसूरत है. सोशल साइड्स पर इस शहर की कई कमाल की फोटोज़ शेयर की जाती हैं. 
 
 

A post shared by Attila Benko (@attila_benko) on


2. बार्सिलोना
स्पेन में मौजूद बार्सिलोना दूसरा सबसे ज़्यादा गूगल किया गया शहर है. टूरिज़्म और फुटबॉल के लिए फेमस यह शहर कई हेरिटेज साइस्ट्स के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के लोगों में फुलबॉल के लिए बहुत क्रेज़ है. यहां पोर्ट ऑफ बार्सिलोना यूरोप के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है और यही सबसे व्यस्त यूरोपीय यात्री बंदरगाह भी है. 
 
 

A post shared by Attila Benko (@attila_benko) on


ये भी पढ़ें - गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन

3. मायटल बीच, साउथ कैरोलिना
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सबसे खूबसूरत समुद्री इलाको में से एक है मायटल बीच. यहां कई सारे रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं जहां इस शहर का सबसे लज़ीज खाना परोसा जाता है. यहां मौजूद कई होटल्स और बार्स इस जगह को और शानदार बना देते हैं. 
 
 

A post shared by Sarah (@sarahguiler) on


4. एसपेन, कोलोराडो
नम्बर चार है अमेरिका का शहर एसपेन. यह शहर रॉकी पहाड़ पर मौजूद है. स्काइकिंग की वजह से ये शहर अमेरिका के सबसे महंगी जगहों में से एक है. 
 
 

A post shared by Aspen Colorado (@aspenco) on


5. पुंटा काना
कैरिबियन समुद्र और अटलांटिक महासागर दोनों ही पुंटा काना से दिखते हैं. इसी वजह से यह जगह सबसे ज़्यादा लोगों की पसंद बनी और इसे गूगल पर लोगों ने ढूंढा. यह जगह वॉटर स्पोर्ट्स और बोट्स पार्टीज़ के लिए भी बहुत पॉपुलर है.  

ये भी पढ़ें - सिर्फ एक ट्रिक से हमेशा के लिए दूर करें झड़ते बालों की परेशानी, जानिए कैसे​

6. मालदीव
यहां मौजूद स्कूबा डाइविंग, अंडरवाटर फोटोग्राफी, स्नोर्कलिंग, सबमैरिन, सर्फिग और व्हेल व डॉल्फिन इसे टूरिस्टों के लिए सबसे मनपसंदीदा जगह बनाती है. इसी वजह से इस जगह को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: