एक मॉडल को अपनी आंखों में टैटू बनवाना काफी भारी पड़ रहा है. इस वजह से मॉडल की एक आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई है और जल्द ही उसकी दूसरी आंख की रोशनी भी जा सकती है. पोलैंड के व्रोकला में रहने वाली अलेक्जेंड्रा सदोव्स्का, रैप आर्टिस्ट पोपेक की तरह आईबॉल (Eye Ball) को काला करना चाहती थी और इसलिए वह एक टैटू ऑर्टिस्ट के पास गई थी.
आईबॉल टैटू को Scleral Tattoos भी कहा जाता है. यह बॉडी मॉडीफिकेशन का एक तरीका है, जिसमें किसी भी इंसान की आंखों के सफेद हिस्से में अलग-अलग रंग की इंक को इंजेक्ट किया जाता है. हालांकि, इस प्रक्रिया के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल की इस मॉडल को आईबॉल में टैटू बनवाने के बाद से ही लगातार दर्द हो रहा था. महिला ने एक लोकल टैटू आर्टिस्ट से यह टैटू बनवाया था. दर्द की शिकायत करने पर टैटू आर्टिस्ट ने उसे कुछ सामान्य पेनकिलर लेने के लिए कहा था. अब उस टैटू आर्टिस्ट को 3 साल की सजा सुनाई गई है.
जांच में सामने आया है कि आईबॉल में टैटू बनाते वक्त आर्टिस्ट ने बहुत बड़ी गलती की थी. टैटू आर्टिस्ट ने बॉडी इंक का इस्तेमाल किया था, जो आंखों के लिए हानिकारक होती है. आंखों की रोशनी को वापस लाने के लिए अलेक्जेंड्रा की 3 सर्जरी की गई हैं लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी आंखों की रोशनी लौटने की संभावना काफी कम है क्योंकि इंक उनके टिशू तक पहुंच गई है.
द मिरर के मुताबिक अलेक्जेंड्रा ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक आंखों की रोशनी लौटने की संभावना कम है. अलेक्जेंड्रा ने आगे कहा कि उसे डर है कि कहीं उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से न चली जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं