टमाटर में इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लिया चेहरे पर तो टैनिंग का हो जाएगा सफाया, एक्सपर्ट ने कहा त्वचा चमक जाएगी आपकी

Tanning Home Remedies: गर्मियों में चिलचिलाती धूप टैनिंग की वजह बनते देर नहीं लगाती. ऐसे में यहां जानिए किस घरेलू नुस्खे से टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tomato For Tanning: धूप से हो गई है टैनिंग तो आजमाकर देख लें टमाटर का यह नुस्खा. 

Skin Care: गर्मियों की तपती धूप त्वचा को प्रभावित करने में देर नहीं लगाती. इस धूप में 5 मिनट से ज्यादा अगर खड़े हो जाएं तो स्किन झुलस जाती है. चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ-पैर भी टैनिंग (Tanning) के शिकार हो जाते हैं जिससे त्वचा पर कालापन नजर आने लगता है और ऐसा लगता है जैसे त्वचा पर मैल जमा हो. इस टैनिंग को दूर करने में बाजार की महंगी क्रीम से बेहतर असर दिखाती हैं घर की चीजें. इस नुस्खे के बारे में बता रही हैं नैचुरोपैथी प्रैक्टिशनर और न्यूट्रिशनिस्ट वैशाली पाटिल. वैशाली का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट से ही वैशाली अलग-अलग तरह के टिप्स शेयर करती रहती हैं. अपने एक पोस्ट में वैशाली बता रही हैं कि किस तरह टमाटर (Tomato) के इस्तेमाल से टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. आप भी जान लीजिए इस नुस्खे के बारे में. 

Bhagyashree ने कहा इस फल का छिलका फेंके नहीं बल्कि लगाएं चेहरे पर, धब्बे भी होंगे कम और झुर्रियां भी

टैनिंग हटाने के लिए टमाटर । Tomato For Reducing Tanning 

टैनिंग हटाने के लिए टमाटर को आधा काट लें. इसके बाद कांटा चम्मच की मदद से टमाटर के अंदरूनी हिस्से को खुरचें जिससे टमाटर का रस ऊपर आ जाए. इसके बाद एक इस आधे टमाटर में एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन डालें. अब इस टमाटर को चेहरे पर या फिर शरीर के जिस भी हिस्से पर टैनिंग हो वहां मलें. हाथ, पैर, गर्दन और पीठ पर भी इस नुस्खे को इस्तेमाल किया जा सकता है. टैनिंग के इस नुस्खे को आजमाने पर टैनिंग तो हटती ही है, साथ ही डैमेज्ड स्किन रिपेयर भी होती है. 

टैनिंग के और भी हैं घरेलू उपाय ( Tanning Home Remedies) 

जरूरत के अनुसार दही और बेसन (Besan) लेकर उसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को टैनिंग वाली त्वचा पर लगाकर मलें और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. टैनिंग कम होने में असर दिखता है. 

खीरे का रस स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है और टैनिंग को भी हटाता है. खीरे के रस को चेहरे पर मलने के बाद 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

Advertisement

एलोवेरा भी टैनिंग कम करने में फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा का ताजा गूदा टैनिंग पर लगाएं, इसे कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. 

चावल का आटा(Rice Flour) और दूध को मिलाकर टैनिंग हटाने वाला पैक बनाया जा सकता है. इस पैक से त्वचा एक्सफोलिएट भी होती है. इसे त्वचा पर लगाकर 15 मिनट खें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरा धो लें. 

Advertisement

नारियल तेल और कॉफी का स्क्रब (Coffee Scrub) टैनिंग हटाने के लिए बनाया जा सकता है. कॉफी पाउडर लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर या टैनिंग वाली त्वचा पर मलें और फिर धोकर हटा लें. त्वचा से टैनिंग कम होती आने लगेगी नजर.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: Bihar Election 2025 में दो फाड़ हुए Bhojpuri सितारे? | Top News
Topics mentioned in this article