Migraine में लौंग इस तरीके से करें सेवन, कुछ देर में सिर दर्द हो जाएगी छूमंतर, एकबार जरूर आजमाएं

Headache remedy : आज हम आपको यहां पर इस दर्द से आराम पाने का एक ऐसा रामबाण तरीका बताने वाले हैं जिसे आप आजमा लेते हैं तो काफी हद तक आराम मिल सकता है, आइए जानते हैं उस नुस्खे के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैफीन का ज्यादा सेवन, हार्मोन में होने वाले बदलाव, नींद पूरी ना करने के कारण भी हो सकता है.

Migraine dard ke upay : माइग्रेन एक प्रकार का सिरदर्द है जो मतली, उल्टी जैसे लक्षणों के साथ शुरू होता है. इसमें सिर के एक हिस्से में दर्द उभरता है जो बहुत असहनीय होता है. यह कुछ घंटे में ठीक होने वाला नहीं होता है. यह कई बार 72 घंटे तक भी बना रहता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर इस दर्द से आराम पाने का एक ऐसा रामबाण तरीका बताने वाले हैं जिसे आप आजमा लेते हैं तो काफी हद तक आराम मिल सकता है, आइए जानते हैं उस नुस्खे के बारे में. 


माइग्रेन दर्द का घरेलू उपाय

आपको लौंग पाउडर (cloves powder in headache) लेना है और उसे एक गिलास गुनगुने पानी में एक रात के लिए डालकर रख देना है फिर सुबह उठकर पीना है. इससे आपका पुराना सिर दर्द भी छूमंतर हो जाएगा. तो आज ही आप इस नुस्खे को अपना लीजिए.  

माइग्रेन इनमें से किसी भी कारण हो सकता है:

- कैफीन का ज्यादा सेवन
-लेडीड में पीरियड के समय या बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से. 
- हार्मोन में होने वाले बदलाव
- नींद ना पूरी करना.
- भोजन मिस करना
- धूम्रपान या धुएं के संपर्क में आना
- तनाव और चिंता
- गंध या इत्र से.

चेहरे की झाईं से त्वचा नजर आने लगी है काली तो मसूर दाल का ये नुस्खा 15 दिन में स्किन कर देगा बेदाग

माइग्रेन ट्रिगर करने वाले फूड

- चॉकलेट, डेयरी प्रोडक्ट, नींद के पैटर्न में बदलाव, लीवर, अंजीर और कुछ फलियां,एवोकाडो, केला, खट्टे फल, बेकन, हॉट डॉग, सलामी, क्योर्ड मीट, प्याज.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर, लव और द जेरार्ड बटलर फैक्टर

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron