सोने से पहले रात में पीने लगेंगे यह पीला पानी, तो शरीर से निकलने लगेगा गंदा यूरिक एसिड

High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें घेरने लगती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस बढ़े हुए यूरिक एसिड से मिल सकता है छुटकारा. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
Uric Acid Control: शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकाल देता है इन पीले बीजों का पानी. 

Uric Acid Home Remedies: शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा शरीर के बहुत ज्यादा यूरिक एसिड बनाने या फिर सामान्य यूरिक एसिड को शरीर से ना निकाल पाने के कारण बढ़ती रहती है. इस बढ़े हुए यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों में जमने लगते हैं और दर्द (Joint Pain) का कारण बनते हैं. यूरिक एसिड के कारण ही गठिया या गाउट (Gout) की दिक्कत भी हो जाती है. इस चलते हाई यूरिक एसिड को कम करने की कोशिश की जाती है. यूरिक एसिड को कम करने के लिए घर के बहुत से नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं और इन्हीं में शामिल हैं मेथी के दाने. जानिए हाई यूरिक एसिड कम करने के किस तरह मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का सेवन किया जा सकता है. 

अभी से ही रूखी-सूखी होकर मुर्झा गई है त्वचा, तो ये 5 आसान से घरेलू नुस्खे स्किन को बना देंगे खिला-खिला 

हाई यूरिक एसिड कम करने के लिए मेथी के दाने | Fenugreek Seeds For High Uric Acid 

विटामिन ए, सी, के और बी से भरपूर मेथी के दाने फॉलिक एसिड, मैंग्नीज, आयरन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, फैट्स, जिंक, फाइबर, और कॉपर के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. यूरिक एसिड कम करने के साथ ही मेथी के दाने (Methi ke dane) पाचन को दुरुस्त रखने में भी अच्छा असर दिखाते हैं. 

Advertisement

कैसे बनाते हैं चावल का पानी और किस तरह इसे लगाने पर घने होने लगते हैं बाल 

मेथी का पानी 

हाई यूरिक एसिड के लेवल्स कम करने के लिए मेथी का पानी बनाकर पिया जा सकता है. मेथी का पानी (Methi Water) बनाने के लिए 1-2 चम्मच मेथी के दानों के एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें. अगली सुबह इस पानी को हल्का गर्म करके पी लें. आप सुबह मेथी के बीज उबालकर भी मेथी ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. 

Advertisement
मेथी की चाय 

मेथी के पानी की ही तरह मेथी की चाय (Fenugreek Tea) बनाकर पी जा सकती है. मेथी की चाय बनाने के लिए एक गिलास पानी को बर्तन में डालकर आंच पर चढ़ाएं. जबतक यह पानी पककर आधा ना हो जाए तबतक इसे पकाएं और फिर कप में छान लें. इस चाय में नींबू का रस मिलाकर भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Club, Lebanon की Dancer और 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाना बनने की कहानी | Bollywood गोल्ड

Featured Video Of The Day
Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, इस दिन गुंडीचा मंदिर पहुंचेंगे भगवान
Topics mentioned in this article