Pankaj Bhadouria ने बताया सिर्फ खाना गर्म करने ही नहीं बल्कि इन 10 कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं माइक्रोवेव

Smart Ways To Use Microwave: माइक्रोवेव के फायदे खाना गर्म करने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे माइक्रोवेव का पूरा फायदा उठाया जा सकता है. मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किए हैक्स. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Masterchef Pankaj Bhadouria से जानिए माइक्रोवेव से कौनसे-कौनसे काम हो सकते हैं पूरे. 

Kitchen Hacks: भारतीय घरों में माइक्रोवेव का रोजमर्रा में इस्तेमाल सिर्फ खाना गर्म करने तक ही किया जाता है. कुछ टेस्टी पकवान बनाने हों जैसे कुछ बेक करना हो या केक वगैरह तैयार करना हो तो अलग बात है. इसके अलावा दाल, चावल या सब्जी वगैरह गैस पर ही पकाने में असल मजा आता है. लेकिन, मास्टरशेफ पंकज भदौरिया (Panjkaj Bhadouria) का कहना है कि ऐसे एक नहीं बल्कि पूरे 10 तरीके हैं जिनसे माइक्रोवेव को इस्तेमाल किया जा सकता है. अब माइक्रोवेव का मुंह सिर्फ खाना गर्म करने के लिए ही नहीं देखना पड़ेगा बल्कि ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे माइक्रोवेव को रोजमर्रा के दिनों में यूटिलाइज किया जा सकता है. आप भी जान लीजिए ये हैक्स. 

फुंसियों के लिए नहीं खरीदना पड़ेगा पिंपल पैच, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया इस मसाले को पिंपल्स का रामबाण इलाज  

माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने के 10 तरीके | 10 Ways To Use Microwave 

  1. माइक्रोवेव में आलू को 4 मिनट रखने पर आलू उबल जाते हैं. यह आलू उबालने का क्विक तरीका है. 
  2. रात में गूंथे गए आटे को फिर भी से रिफ्रेश करने के लिए माइक्रोवेव में 30 सेकंड डालकर रखें. 
  3. खट्टे फल जैसे नींबू या संतरे का पूरा रस निकालने के लिए उन्हें 30 सेकंड माइक्रोवेव में रखा जा सकता है. निचोड़ने पर भरपूर रस निकाला जा सकता है. 
  4. एग पोच करने के लिए माइक्रोवेव में अंडे को 30 सेकंड रखें. 
  5. माइक्रोवेव में 30 सेकंड लहसुन को रखकर निकालने पर लहसुन छीलना आसान हो जाता है. 
  6. सूखी हुई ब्रेड पर पाी छिड़कर माइक्रोवेव करने पर 15 सेकंड में ब्रेड ताजी जैसी हो जाती है.
  7. पत्तेदार धनिया या मेथी को माइक्रोवेव में 2 मिनट पकाने पर ये ड्राई (Dry Herbs) हो जाती हैं. इस तरह आप भी कसूरी मेथी घर पर ही बनवा सकते हैं. 
  8. बिना तले चिप्स बनाने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करें. 4 मिनट में ही चिप्स (Chips) तैयार किए जा सकते हैं. 
  9. ग्लास जार्स, बेबी बाउल्स या किचन डस्टर्स को माइक्रोवेव में 4 मिनट रखकर स्टेरेलाइज कर सकते हैं. 
  10. सूखे मेवे और बीजों को मिनट भर में भुना जा सकता है. 
Advertisement
ये टिप्स भी आएंगे काम 
  • माइक्रोवेव में मग केक या फिर मग ऑमलेट (Mug Omelette) बनाया जा सकता है. 
  • फ्रोजन फूड्स को डिफ्रॉस्ट करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • सब्जियों या मछली को माइक्रोवेव में स्टीम कर सकते हैं. 
  • इसमें चॉक्लेट या बटर को मिनटों में पिघलाया जा सकता है. 
  • चीज को सॉफ्ट करने के लिए माइक्रोवेव में रखें. 
  • माइक्रोवेव में पास्ता आसानी से तैयार किया जा सकता है.
  • इसमें चीज टोस्ट आसानी से बन जाता है. 
  • सेब को काटकर माइक्रोवेव में रखने पर ड्राइड चिप्स बन जाते हैं. 
  • पैकेट वाले फूड्स को बिना दूसरा बर्तन गंदा किए माइक्रोवेव में गर्म किया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना या पाकिस्तान सेना, किसकी सेना में है ज्यादा दम? | Indian Army