Monsoon Hair Care Tips: मानसून आते ही भले ही मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन ये मौसम बालों के लिए कई सारी समस्याएं (Hair Problems) भी साथ लेकर आता है. बारिश के मौसम में बालों के उलझने, गिरने और झड़ने (Hair Fall) से लेकर चिपचिपे होने तक कई परेशानी बढ़ जाती हैं.ऐसे में इस मौसम में बालों की ज्यादा और सही देखभाल (Hair care in Rainy season) की जरूरत होती है. तो आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं मॉनसून में आप कैसे रख सकते हैं अपने बालों का ख्याल. इस मौसम में भी आपके बाल रहेंगे डैंड्रफ फ्री और आप हो जाएंगे बालों के गिरने और झड़ने की टेंशन से भी फ्री.
शरीर से गंदगी और टॉक्सिन निकालने के लिए पी लीजिए यह चाय, सेहत हो जाएगी अच्छी
हेयर ऑयलिंग (Hair Oiling)
हेयर ऑयलिंग का सही तरीका अपनाने से बारिश के मौसम में बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. किसी भी अच्छे हेयर ऑयल को ल्यूक वार्म कर अच्छे से स्कैल्प कर अप्लाई करना चाहिए. ऑयल को ओवर नाइट या कम से कम दो से तीन घंटे लगा रहने दें फिर वॉश कर लें. ध्यान रखने वाली बात ये है कि हेयर ऑयल बार बार चेंज न करें और ऑयलिंग के बाद उसके ऊपर कुछ और अप्लाई ना करें. हर बार शैंपू करने के पहले हेयर ऑयलिंग जरूर करें.
अच्छे से हेयर वॉश करें (Hair wash)
बारिश के दिनों में स्कैल्प जल्दी ऑयली हो जाती है, ऐसे में जल्दी जल्दी हेयर वॉश करना जरूरी होता है. कम से कम हफ्ते में तीन बार शैंपू जरूर करें. बस शैंपू का सेलेक्शन सोच समझकर करें. बेहतर होगा कि हर्बल शैंपू का यूज किया जाए. वॉश करने के पहले कंडीशन करने से बेहतर रिजल्ट मिल सकता है.
ऐसे करें कंडीशनर ( Hair conditioning )
बारिश में बालों को फ्रिंज फ्री रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी है. हालांकि इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. कंडीशनर को स्कैल्प पर बिलकुल नहीं लगाना चाहिए. बेहतर होगा कि पोस्ट वॉश के बजाए प्री वॉश कंडीशनर यूज किया जाए. इसके लिए दो बड़े चम्मच चावल को एक गिलास में पानी में डालकर दो से तीन घंटे रख दें. इस पानी को छान लें और शैंपू के पहले बालों पर अप्लाई करें.
करें माइक्रो टॉवल का इस्तेमाल
बालों को गिरने से बचाने के लिए माइक्रो फाइबर टॉवेल का इस्तेमाल करना चाहिए. शैंपू के बाद बालों को माइक्रो फाइबर टॉवेल का उपयोग गेम चेंजर साबित हो सकता है. सामान्य टॉवेल बालों के चार्ज कर देता है जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है.
लीव इन कंडीशनर का करें यूज (Leave in conditioner)
लीव इन कंडीशनर शैंपू के बाद बालों पर अप्लाई की जाती हैं. इसे बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच आर्गन ऑयल को अच्छे से मिलाकर जेल बना लें और एक बॉटल में भर कर लें. बालों को शैंपू करने के बाद आधे गीले बालों पर एक चम्मच जेल हाथों की मदद से अप्लाई करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं