मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया हेल्दी ब्रेकफास्ट, कैप्शन में लिखा "अंडे का फंडा"

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हेल्थ से जुड़ी कई बातें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती है.हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उबले अंडे की थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हेल्थ से जुड़ी कई बातें अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती है.हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उबले अंडे की थी.  इसे  मलाइका ने एक प्लेट में रखा था और कैप्शन में लिखा, 'Ande Ka Funda' from the film 'Jodi No 1'.

मलाइका का खाना हमेशा नॉर्मल नहीं होता है.  47 साल की उम्र में वह अपने खाने- पीने पर काफी ध्यान रखती हैं. अंडे के साथ उन्होंने nutritive cocktail की फोटो भी शेयर की है.

कैप्शन में, उसने इसकी रेसिपी के बारे में भी जानकारी भी दी है. मलाइका ने यहां तक ​​कि प्लास्टिक के बजाय स्टील स्ट्रॉ का उपयोग करते हुए मैसेज दिया कि प्रकृति में योगदान करने के लिए अपनी भूमिका निभाएं.


सिर्फ पौष्टिक आहार ही नहीं, बल्कि मलाइका अपनी एक्सरसाइज  को लेकर भी कई बातें अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article