विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

Malaika Arora का प्रिंटेड स्ट्रिंग स्विम सूट है सबसे जुदा, अगर आप भी हॉलीडे कर रही हैं प्लान तो ये लुक कर सकती हैं कैरी

Celebrity swimsuit look : मलाइका अपने इंस्टाग्राम पर दिनचर्या से जुड़ी एक्टिवीटीज साझा करती रहती हैं. हाल ही में उनकी हॉलीडे एंजॉय करते हुए स्ट्रिंग स्विमसूट में फोटो लोगों को खूब पसंद आई थी. तो आइए डालते हैं मलाइका के कुछ थ्रोबैक स्विमसूट पर एक नजर.

Malaika Arora का प्रिंटेड स्ट्रिंग स्विम सूट है सबसे जुदा, अगर आप भी हॉलीडे कर रही हैं प्लान तो ये लुक कर सकती हैं कैरी
Bollywood fashion : मलाइका की स्विम सूट है बेहद ग्लैमरस.

 Malaika Bikni Look : मलाइका अरोड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हमेशा अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों बटोरती रहती हैं. वह जहां भी जाती हैं जिम, योगा, डिनर, हॉलीडे हर जगह पैपराजी के कैमरे उनका पीछा करते रहते हैं. उनके एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज के फोटो वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोग खूब पसंद करते हैं. वहीं, मलाइका भी अपने इंस्टाग्राम पर दिनचर्या से जुड़ी एक्टिवीटीज साझा करती रहती हैं. हाल ही में उनकी हॉलीडे एंजॉय करते हुए स्ट्रिंग स्विमसूट में फोटो लोगों को खूब पसंद आई थी. तो आइए डालते हैं मलाइका के कुछ थ्रोबैक स्विमसूट (Throwback picture of Malaika) पर एक नजर.


बिकनी ऐसी ड्रेस है जो बीच पर छुट्टियां मनाने के लिए परफेक्ट है. मलाइका की काले रंग की प्रिंटेड ड्रेस इस बात का गवाह हैं कि उन्हें फैशन और ग्लैमरस दिखने से कोई रोक नहीं सकता है. इसमें उनके भीगे बाल उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहे हैं.

मलाइका चिक बिकनी लुक इस बात का गवाह है कि उनके ऊपर उम्र का कोई असर नहीं पड़ता है. इस स्विम सूट के साथ बालों में हाई जुड़ा उनका कैजुअल लुक देने का काम कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा की ये फोटो देखकर समझा जा सकता है पूल उनकी फेवरेट जगह छुट्टियां मनाने के लिए. यह तस्वीर उनकी योगा सेशन के बाद सन बाथ लेने की है. इसमें ऑरेंज बिकनी और आंखों पर चश्मा उनके लुक को औरों से जुदा करता है.

इस फोटो में मलाइका समर हॉलीडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. जिसमें उन्होंने एनिमल प्रिंट वाला स्विम सूट पहना है जो उन्हें ग्लैमरस दिखाने का काम कर रहा है. इसके साथ उनके भीगे बाल और आंखों पर काला चश्मा देखकर उनके फैशन सेंस की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com