Teeth Cavity को करना चाहते हैं दूर तो घर पर बना लीजिए यह हर्बल पाउडर, दांतों की सड़न ठीक करने में है असरदार

Herbal Powder For Teeth Cavity: नीम से तैयार किया जाने वाला यह हर्बल पाउडर दांतों की सड़न पर दिखाता है कमाल का असर. खुद देख सकते हैं आजमाकर.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Teeth Cavity: आसानी से तैयार किया जा सकता है दांतों के लिए यह हर्बल पाउडर.

Teeth Cavity: दांतों में लगने वाले काले कीड़े असल में कैविटी होती है जो दांतों की सतह पर बैक्टीरिया लगने के कारण दिखती है. इस कैविटी (Cavities) से दांतों में गड्ढे होना भी शुरू हो जाते हैं जिससे दांत खोखले होकर समय से पहले टूटने लगते हैं. दांतों की इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप घर में ही हर्बल पाउडर (Herbal Powder) को तैयार कर सकते हैं. यह ना सिर्फ दांतों से इन काले कीड़े या कहें कैविटी को दूर करेगा बल्कि उन्हें साफ और सफेद (White Teeth) भी बनाएगा. सबसे अच्ची बात है कि इस हर्बल पाउडर को बनाना और इसका इस्तेमाल करना दोनों ही बेहद आसान है. 

सेहत और स्किन पर कई तरह से फायदा दिखाते हैं तुलसी के पत्ते, जल्दी से जान लीजिए इस्तेमाल करने का सही तरीका 

दांतों से कीड़े हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Teeth Cavities 

आंवला और नीम पाउडर (Neem Powder) से तैयार यह हर्बल पाउडर दांतों पर कई कारणों से अच्छा असर दिखाता है. नीम के एंटीऑसक्सीडेंट गुण मसूड़ों से खून निकलने (Gum Bleeding) की दिक्कत को भी दूर करते हैं. वहीं, इसके इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है.

Advertisement


इस हर्बल पाउडर को तैयार करने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होगी. आपको इस हर्बल पाउडर को बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला के पाउडर में एक चम्मच नीम का पाउडर और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा, लौंग का पाउडर और नमक मिलाना है. सभी सामग्रियों को एकसाथ मिलाने के बाद किसी डिब्बी में बंद करके रखें. इस पाउडर से आपको रोजाना अपने दांतों को साफ (Brush) करना होगा. 

Advertisement

ये उपाय भी आएंगे काम 
  • दांतों की सड़न को दूर करने के लिए हर्बल पाउडर के अलावा ऑयल पुलिंग (Oil Pulling) भी फायदेमंद साबित होती है. ऑयल पुलिंग के लिए नारियल तेल को मुंह में इधर-उधर घुमाया जाता है. हर दिन 10 से 15 मिनट के लिए ऑयल पुलिंग करना दांतों और मसूड़ों की कई दिक्कतों को दूर करता है. 
  • नमक और गर्म पानी से कुल्ला करना भी दांतों के लिए अच्छा साबित होता है. यह कैविटी हटाने के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन को दूर करता है. आप सुबह और शाम यह इस पानी से कुल्ला कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Chhath Puja 2022: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ

Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी
Topics mentioned in this article