मध्य प्रदेश की 80 साल की आदिवासी महिला की पेंटिंग इटली में शोकेस होगी. इटली के मिलान में होने वाली प्रदर्शनी में इनकी पेंटिंग दिखाई जाएगी. इस महिला का नाम है जोधइया बाई बैगा (Jodhaiya Bai Baiga), जो कि मध्य प्रदेश के लोहरा गांव के उमरिया जिले की रहने वाली हैं.
जोधइया ने अपने पति की मृत्यु के बाद पेंटिंग करना शुरू किया. एएनआई से बात करते हुए जोधइया ने बताया, 'मैं सभी तरह के जानवरों की पेंटिंग करती हूं, जो भी मेरे आस-पास दिखता है. मैं भारत के कई जगहों पर गई हूं. आजकल मैं पेंटिंग के अलावा और कुछ नहीं करती. मैंने 40 साल पहले अपने पति को खोने के बाद पेंटिंग शुरू की. क्योंकि मुझे मेरे परिवार को चलाने के लिए कुछ तो काम करना था.'
Madhya Pradesh: Paintings by Jodhaiya Bai Baiga, an 80-year-old tribal woman, from Umaria district's Lorha village are now being showcased at the ongoing exhibition at Milan in Italy. Her teacher Ashish Swami says, "She has to achieve many more milestones now." (04.10.2019) pic.twitter.com/FsK7CnBPfG
— ANI (@ANI) October 5, 2019
जोधइया ने आगे कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरी पेंटिंग अब इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर दिखाई जा रही है.
जोधइया के टीचर अश्विन स्वामी ने कहा, 'अपने दुख और दर्द को पीछे छोड़ जधोइया ने हमेशा पेंटिंग में ध्यान लगाया है. मैं बहुत खुश हूं कि जधोइया की पेंटिंग इटली में दिखाई जा रही है. लेकिन मुझे लगता है उसे बहुत कुछ अचीव करना बाकी है.'
आगे उन्होंने कहा, 'आदिवासी समुदाय के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि बिना किसी अच्छी शिक्षा के होते हुए वो यहां तक पहुंची है. जधोइया की इस उपलब्धि से यहां मौजूद बाकी कलाकारों को भी बहुत प्रेरणा मिलेगी.'
VIDEO: रवीश की रिपोर्ट: आदिवासी होना पायल तड़वी का गुनाह हो गया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं