Belly Fat को जल्द ही पिघला देंगी ये असरदार एक्सरसाइज, बना लीजिए इन्हें अपने वर्कआउट का हिस्सा 

Belly Fat Burning Exercise: पेट की चर्बी कम करने के लिए जरूरी नहीं है कि बहुत भारी-भरकम वर्कआउट ही किया जाए. आप आसान एक्सरसाइज से भी वजन घटा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Belly Fat Loss: इस तरह घटने लगेगा बेली फैट. 

Weight Loss: पेट की चर्बी कम करना बहुत से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. असल में बेली फैट (Belly Fat) पेट और कमर के पास जमा होता है जिस कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इनमें ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर, हाई कॉलेस्ट्रोल और दिल की दिक्कतें शामिल हैं. इसलिए और भी जरूरी हो जाता है कि वक्त रहते इस बेली फैट को कम कर लिया जाए. जानिए वर्कआउट (Workout) में ऐसी कौन सी एक्सरसाइज (Exercise) को शामिल किया जाए जिनसे वजन घटाने और बेली फैट कम करने में मदद मिलती है. 

पेट की गैस से रहते हैं परेशान तो बस आजमाकर देख लीजिए ये उपाय, Stomach Gas हो जाएगी जड़ से दूर


बेली फैट घटाने के लिए आसान लेकिन इफेक्टिव एक्सरसाइज | Simple yet effective exercises to melt belly fat 

वॉकिंग 

वॉकिंग (Walking) या सैर करना भी वजन पिघलाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इससे आपको बेली फैट कम करने में मदद मिलती है. साथ ही, यह मेटाबॉलिज्म और हार्ट रेट पर भी अच्छा साबित होता है. वॉकिंग के साथ-साथ रनिंग करना भी फैट-बर्निंग (Fat Burning) के लिए अच्छा है. 

Advertisement

क्रंचेस 


पेट की चर्बी घटाने की सबसे असरदार एक्सरसाइज में से एक है क्रंचेस. क्रंचेस (Crunches) करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं. अब घुटनों को मोड़ें और पंजो को जमीन पर टिकाए रखें. हाथों को सिर के पीछे ले जाएं और फिर शरीर के ऊपरी हिस्से को उठाते हुए आगे की तरफ लाएं और फिर पीछे लेकर जाएं. आप चाहें तो इसे थोड़ा और कठिन बनाने के लिए अपने हाथों को सिर की बजाय सीने पर भी रख सकते हैं. 

Advertisement

जुम्बा 

अगर आपको मस्ती करते हुए वजन घटाने का मन है तो जुम्बा (Zumba) आपके लिए परफेक्ट साबित होगा. जुम्बा असल में हाई ईंटेंसिटी वर्कआउट है जो सिर्फ बेली फैट ही कम नहीं करता बल्कि पूरे शरीर की सेहत को बेहतर करने में असर दिखाता है. 

Advertisement

साइक्लिंग 

बेली फैट को पिघलाने के लिए साइक्लिंग भी एक अच्छी एक्सरसाइज साबित होती है. यह हार्ट रेट को बढ़ाती है और इससे कई हद तक कैलोरी बर्न होती है. साइक्लिंग से खासतौर पर पेट और जांघों की चर्बी (Thigh Fat) कम होती है. आप रोजाना 20 से 25 मिनट तक साइक्लिंग कर सकते हैं. 

Advertisement

एरोबिक्स 


जिम जाए बिना वजन घटाने के लिए एरोबिक्स एक अच्छा वर्कआउट है. इसे करने में आपको मजा भी आएगा, यह आसान भी है और इससे कई गुना तक कैलोरी घटने लगती है. 
 


हर बार गलत ब्रा खरीदकर ले आती हैं आप तो अब ना हों परेशान, इस तरह चुनें सही साइज की Bra

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?
Topics mentioned in this article