लू के कारण लग गए हैं दस्त, तो एक गिलास पानी में इस चीज को मिलाकर पीने पर मिलेगा आराम 

गर्मियों के कहर से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी होने लगती हैं जिनमें दस्त भी शामिल है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह दस्त से छुटकारा पाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दस्त की दिक्कत इस तरह होगी दूर. 

Home Remedies: आमतौर पर खानपान में गड़बड़ी के कारण दस्त की दिक्कत होती है. लेकिन, गर्मी का कहर जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर भी पेट संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. लू लगने पर दस्त लग सकते हैं. दस्त (Loose Motions) में पेट गुड़गुड़ करने लगता है और मल पतला या पानी की तरह आता है. अगर आप भी दस्त से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर की ही कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं. इन चीजों का असर तेजी से दिखता है और पेट की तकलीफ भी दूर होती है. यहां जानिए एक गिलास पानी में क्या डालकर पिएं कि दस्त की दिक्कत दूर हो जाए और इसके अलावा कौन-कौनसे घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. 

बालों को बेजान और रूखा-सूखा बना देती हैं गर्मियों की ये आदतें, कहीं आप भी तो नहीं करतीं यही गलती

दस्त के घरेलू उपाय | Loose Motions Home Remedies 

अदरक का पानी - दस्त लगने पर एक गिलास पानी को आंच पर चढ़ाएं और इसमें थोड़ा अदरक (Ginger) घिसकर डाल दें. इस पानी में आधा चम्मच चीनी डालें और अच्छे से उबाल लें. इसे हल्का गर्म पिया जाए तो दस्त से छुटकारा मिल सकता है और पेट को आराम भी महसूस होता है. 

Advertisement

गर्मियों में चेहरे को ठंडक का एहसास देते हैं ये 5 फेस पैक्स, खीरा और शहद जैसी चीजों से कर सकते हैं तैयार

Advertisement

सौंफ का पानी - एक गिलास पानी में आधा चम्मच सौंफ के दाने (Fennel Seeds) डालकर पका लें. इस पानी को छानकर पीने पर पेट को कूलिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और दस्त की दिक्कत भी दूर होती है. आप चाहे तो आराम पाने के लिए सौंफ के दाने चबा भी सकते हैं. 

Advertisement

दही और चावल - दस्त लगने पर समझ नहीं आता कि क्या खाया जाए. ऐसे में दही और चावल को साथ मिलाकर खाया जा सकता है. इसमें थोड़ा घी भी डाल सकते हैं. इस तरह दही और चावल खाने पर दस्त की दिक्कत नहीं बढ़ती है और दस्त से राहत मिलती है सो अलग. 

Advertisement

दालचीनी - एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर दालचीनी पेट को आराम देती है. सेवन के लिए एक कप पानी में दालचीनी का टुकड़ा डालकर पिया जा सकता है. इस चाय से पेट को आराम मिलता है और दस्त की दिक्कत दूर होती है सो अलग. 

मेथी के दाने - दस्त से छुटकारा पाने के लिए मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का सेवन भी किया जा सकता है. मेथी के दाने पाचन को फायदा देते हैं. एक गिलास पानी में मेथी के दाने डालकर पकाएं. इस पानी को हल्का गर्म ही पिएं. लूज मोशंस से निजात मिलती है. पेट में गैस बन रही हो तब भी मेथी के दानों का पानी पिया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

Topics mentioned in this article