इन टिप्स की मदद से काला पड़ गया गैस का बर्नर मिनटों में हो जाएगा साफ, ये रहा Kitchen hack

Gas burner cleaning tips : आज आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं इस लेख में जिसको आप जरूर ट्राई करें फिर देखिए कैसे आपका गैस बर्नर पुराने से नया हो जाता है. तो चलिए जानते हैं किचन हैक के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यहां बताए गए Kitchen hacks को एक बार जरूर ट्राई करें गैस बर्नर को साफ करने में.

Kitchen hacks : गृहणियों को किचन से संबंधित कई समस्याएं रहती हैं जिससे वो बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं. जिसमें से एक है काले पड़ गए गैस के बर्नर को कैसे साफ करें. जिससे वह पहले की तरह चमकदार हो जाए. तो आज आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं इस लेख में जिसको आप जरूर ट्राई करें फिर देखिए कैसे आपका गैस बर्नर (gas burner cleaning tips) पुराने से नया हो जाता है. तो चलिए जानते हैं किचन हैक के बारे में.

गैस का बर्नर कैसे करें साफ? | How to clean gas burner?

- सबसे पहला तरीका है, आप रात में गैस बर्नर को गरम पानी में नींबू का रस (lemon) डालकर भिगोकर रख दीजिए. इसके बाद सुबह में नींबू के छिलके से गैस बर्नर को रगड़कर साफ कर दीजिए. इससे आप देखेंगी वो चमकदार हो गया है.

- दूसरा तरीका है बेकिंग सोडा और सिरके से साफ करने का. आपको एक कटोरी में सिरका लेना है फिर उसमें 01 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (baking soda) मिला लेना है उसके बाद बर्नर को उसमें डुबोकर रख देना है. फिर सुबह में टूथब्रश की मदद से साफ कर लीजिए. आप पाएंगी गैस बर्नर चमक गया है.

- इनो से साफ करें. आपको सबसे पहले एक कटोरी में गरम पानी लेना है, इसके बाद उसमें नींबू का रस और इनो डालें. फिर इसमें बर्नर को ढककर रख दीजिए 15 मिनट के लिए. आप पाएंगे बर्नर साफ हो गया है. आप चाहें तो इसमें डिटर्जेंट पाउडर  का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court के हर सवाल का Jagdambika Pal ने दिया जवाब | Waqf Amendment Law