इस बार ठंड में धनिया पुदीना की नहीं खजूर की चटनी बनाइए, यहां जानिए रेसिपी

Sauce recipe : अब तक तो आपने धनिए, आम, पुदीने, लहसुन की हरी चटनी खाई होगी लेकिन इस ठंड आप खजूर की चटनी खाकर देखिए. बनाने का तरीका और सामग्री यहां बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनिया, पुदीना के अलावा Khajoor की चटनी भी ठंड में बनाया जा सकता है.

Khajoor chutney : ठंड के मौसम में आलू, मूली, प्याज के पराठे के साथ लोग चटनी खाना खूब पसंद करते हैं. सर्दियों में घर में पुदीने, धनिए, टमाटर की चटनी ही अमूमन बनती है. इसको लोग चाव से खाना पसंद करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक चीज की चटनी बना सकती हैं. अब आप सोचेंगी वो क्या, असल में हम बात करे रहे हैं खजूर की चटनी (khajoor ki chutney) की. इसकी चटनी कैसे बनती है इस लेख में आपको बताते हैं.

खजूर की चटनी कैसे बनाएं | How to make Date Chutney

इसकी चटनी बनाने के लिए आपको 200 ग्राम खजूर, नमक स्वादानुसार, 01 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 01 चम्मच अदरक पाउडर और 20 ग्राम इमली चाहिए.

बनाने का तरीका

इसको बनाने के लिए आप खजूर और इमली को 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए. अब खजूर को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए. अब गैस पर पैन गरम होने के लिए रख दें फिर उसमें खजूर का पेस्ट, 01 चम्मच अदरक पाउडर, इमली का पल्प , 01 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर 5 मिनट के लिए कम आंच पर पकने के लिए रख दीजिए. इसके बाद आप इसे एक बाउल में निकालकर रखिए. अब जब मन चाहे गरम-गम पराठे के साथ खा सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News
Topics mentioned in this article