Weight Loss: दीवाली पर वजन बढ़ने की है टेंशन तो बस इन 4 बातों का रखें ध्यान, जरा भी नहीं बढ़ेगा फैट

Weight Management: त्योहारों में अक्सर ही खाते-पीते वजन बढ़ ही जाता है. ऐसे में किस तरह वजन को बढ़ने से रोका जा सकता है आप भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Manage Weight: वजन को इस तरह रख सकते हैं कंट्रोल में. 

Weight Loss Tips: चाहे बाकी दिनों पर कितना ही वजन को लेकर चिंता में रहा जाए, त्योहारों पर मन करता है कि सारी चिंता छोड़ दें. यह ऐसा मौका है जब हर तरफ से खाने की खुशबू आती रहती है और खुद को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. मीठे-मीठे पकवान, गुलाब जामुन, काजू कतली, रस मलाई, हलवा, पूड़ी, खीर और ना जाने क्या-क्या घर पर आता है और जीभ ललचाने लगती है. लेकिन, अब आपको इन सब पकवानों को देखकर मन मारने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आपके लिए दिए जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो त्योहारों (Festivals) में वजन को कंट्रोल में रखेंगे. अब आप अपने मन चाहे पकवान खा सकेंगे, बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

नाक पर निकले ब्लैकहेड्स को दूर करता है घर पर बना यह स्क्रब, कुछ दिनों में ही त्वचा से हट जाते हैं ये काले दाने

त्योहारों में वजन कंट्रोल में रखने के तरीके | Tips To Control Weight During Festivals 

शरीर को करते रहें डिटॉक्स 

ढेर सारा बाहर का, तला-भुना और मीठा खाने पर शरीर में टॉक्सिंस जमने लगते हैं. टॉक्सिंस जमने पर वजन भी बढ़ता है और तबीयत खराब होती है सो अलग. ऐसे में शरीर को सुबह शाम डिटॉक्स (Detox) करने के लिए डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर पिए जा सकते हैं. आप जीरे का पानी, मेथी का पानी या फिर नींबू मिलाकर हल्का गर्म पानी सुबह और शाम पी सकते हैं. इससे शरीर से टॉक्सिंस निकल जाते हैं. 

Advertisement

Chhoti Diwali 2023: जानिए छोटी दीवाली और नरक चतुर्थी है किस दिन, इस मुहूर्त में कर सकते हैं पूजा

गर्म पानी पीना ना भूलें 

कोशिश करें कि आप कोई भी मील खाने के 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी जरूर पिएं. इससे खाना तो सही तरह से पचता ही है, साथ ही वजन कंट्रोल (Weight Control) में रहने में भी मदद मिलती है. हो सकता है कि आप थोड़ा-बहुत वजन घटा भी लें.

Advertisement
पोर्शन कंट्रोल का रखें ध्यान 

कई बार मीठा या तला-भुना खाने में उतनी दिक्कत नहीं होती जितनी दिक्कत जरूरत से ज्यादा खा लेने पर होती है. इसीलिए त्योहार है तो आप अपनी पसंद का स्वादिष्ट खाना जरूर खाएं, बस पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखें यानी जरूरत से ज्यादा ना खाएं और उतना ही खाएं जितने में पेट भर जाए. 

Advertisement
शुगरी ड्रिंक्स को कहें ना 

जितना वजन आपका पकवानों से नहीं बढ़ेगा उससे कही ज्यादा शुगरी ड्रिंक्स (Sugary Drinks) पीने पर बढ़ने लगेगा. इसीलिए शुगरी ड्रिंक्स को पीने पर परहेज करना चाहिए. इनके बजाय आप जूस, जलजीरा और नेचुरल ड्रिंक्स पीने पर ज्यादा ध्यान दें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन अब कर सकेगा रूस के भीतर अमेरिकी Ballistic Missiles से हमला?
Topics mentioned in this article