विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

Karisma Kapoor ने शेयर की ऐसी #flashbackfriday तस्वीर, फैन बोले - 'जादू तेरी नज़र...'

इससे पहले करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपनी मां बबिता और बहन करीना कपूर (Karina Kapoor) के साथ वाली पुरानी तस्वीर शेयर की.

Karisma Kapoor ने शेयर की ऐसी #flashbackfriday तस्वीर, फैन बोले - 'जादू तेरी नज़र...'
करिश्मा कपूर की इस तस्वीर को देख मलाइका अरोड़ा ने किया कमेंट...
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने #flashbackfriday तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर 18 साल की करिश्मा कपूर की है, जिसमें वो अपनी आइब्रोज़ के बारे में बता रही हैं. 45 साल की करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पहले भी कई बार अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं.

इस #flashbackfriday तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आइब्रो गेम स्ट्रॉन्ग, 18 साल की मैं!' इस तस्वीर को देख मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई. मलाइका ने कमेंट में लिखा, 'मेरी पसंदीदा आइब्रोज़'. 

वहीं, करिश्मा कपूर के फैन्स ने भी तस्वीर पर खूब कमेंट किए. किसी ने लिखा 'जादू तेरी नज़र, ग्रेट थ्रोबैक पिक' तो किसी फैन ने लिखा, 'लोलो कम बैक.'

करिश्मा कूपर ने इससे पहले कई थ्रोबैक तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जैसे कि ये तस्वीर...इसमें छोटी करिश्मा कपूर अपने पिता रणधीर कपूर की गोद में बैठी हैं. 

इससे पहले करिश्मा ने अपनी मां बबिता और बहन करीना कपूर (Karina Kapoor) के साथ वाली पुरानी तस्वीर शेयर की. 

बता दें, 90s में करिश्मा कपूर ने कई हिट फिल्में दीं. जैसे 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है', 'जुड़वा', 'बीवी नंबर 1', 'कूली नं. 1', 'जुबैदा', 'फिज़ा', 'डेंजरस ईश्क.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com