Kareena Kapoor Khan की तरह पाना चाहती हैं लहराते हुए बाल, तो आप भी लगा लीजिए ये DIY हेयर मास्क 

Kareena Kapoor Khan Hair Care: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान घर पर बना हेयर मास्क लगाना करती हैं पसंद. आप भी चुटकियों में कर सकते हैं तैयार. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kareena Kapoor Khan की तरह पाना चाहती हैं लहराते हुए बाल, तो आप भी लगा लीजिए ये DIY हेयर मास्क 
Kareena Kapoor Khan इस तरह रखती हैं बालों का ख्याल. 

Hair Care: बात जब बालों का ख्याल रखने की आती है तो क्या आम लोग और क्या सेलेब्स, सबकी पहली पसंद प्राकृतिक चीजे ही होती हैं. घर के नुस्खे बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से कई गुना बेहतर होते हैं जिन्हें लगाने की सलाह हमारी दादी-नानी तक अपने समय से देती आ रही हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. वे अपने बालों को जड़ों से सिरों तक सेहतमंद रखने के लिए घर पर बने हेयर मास्क (Hair Mask) लगाना पसंद करती हैं. इस हेयर मास्क को आप भी घने और मुलायम बाल पाने के लिए घर पर बनाकर लगा सकती हैं. 

बालों के लिए सचमुच अच्छा है टी ट्री ऑयल या नहीं, जानिए इसे लगाने के फायदे और तरीकों के बारे में


करीना कपूर खान का हेयर मास्क | Kareena Kapoor Khan's Hair Mask 


करीना कपूर खान बालों का ख्याल रखने के लिए बादाम के तेल का हेयर मास्क बनाकर लगाती हैं. वे बालों के लिए बादाम के तेल (Almond Oil) में शहद मिलाकर बालों पर लगाती हैं. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोया जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement


बादाम के हेयर मास्क के अलावा करीना 2 से 3 दिनों में एक बार अपने बालों को धोती हैं. हेयर वॉश करने से पहले वे बादाम के तेल से डीप ऑयल मसाज करती हैं. आप बादाम के तेल को रात के समय लगाकर सो सकती हैं या फिर बाल धोने से आधे से एक घंटे पहले इसे लगाया जा सकता है. 

Advertisement

Advertisement


हेयर मास्क के अलावा बालों की देखभाल के लिए करीना खासतौर से बालों को धूप से बचाती हैं. वे सभी को ये सलाह भी देती हैं कि वे बालों को धूप से बचाकर रखें. इसी चलते करीना बाहर अक्सर ऑवरसाइज्ड हैट पहने भी नजर आती हैं.


आखिर में बालों की देखभाल के लिए अपने खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी है. करीना विटामिन से भरपूर फलों और सब्जियों के साथ हेल्दी फैट्स जैसे घी भी खाती हैं जो उनके बालों और स्किन (Skin Care) के लिए फायदेमंद हैं. 

तुलसी के पत्तों का फेस पैक है बेहद खास, इन 3 तरीकों से लगाने पर स्किन की कई दिक्कतें कर देता है छूमंतर 

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री Jeddah में | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article