Jacqueline Fernandez का शाइन करता हुआ पैंट सूट है परफेक्ट नाइट पार्टी वियर, आप भी कुछ इस अंदाज में करें कैरी

Jacqueline Fernandez photoshoot : जैकलीन को ब्रेन विद ब्यूटी कहना गलत नहीं होगा. उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं. वह इंस्टा पर खूबसूरत फोटोज साझा करती रहती हैं. जिसको देखकर फैंस तारीफों के पुल बांध देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity party look : जैक्लीन की वन साइड शोल्डर ड्रेस भी पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है.

Celebrity look : श्रीलंकाई मूल की भारतीय अभिनेत्री और मॉडल जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म अलादीन से की 2009 में, उसके बाद से हिन्दी फिल्मों में सक्रिय हैं. इनको प्रसिद्धि सलमान खान की फिल्म किक (Kick) से मिली. आपको बता दें कि  जैकलीन  2006 में श्रीलंका मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. जैकलीन को ब्रेन विद ब्यूटी कहना गलत नहीं होगा. उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया (Jacqueline Fernandez instagram) पर खूब होते हैं. वह इंस्टा पर खूबसूरत फोटोज साझा करती रहती हैं. जिसको देखकर उनके फैंस तारीफों के पुल बांध देते हैं. 

हाल की उनकी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. उन्होंने सिक्वेंस वाला पैंट सूट पहना है. जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. जो कोई भी देख रहा है तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहा है.

जैकलीन ने काले रंग के चमकीले पैंट सूट के साथ गले में चोकर और स्टड ईयररिंग कैरी किया हुआ है और मेकअप मिनिमल किया है. उन्होंने वाइड लेग पैंट सूट के साथ लेस स्पेगेटी पहनी है जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है. नाखूनों पर मरून कलर का नेल पेंट लगाया हुआ है. फुट वियर में उन्होंने हाई हील पहनी है जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है.

Advertisement

 
Advertisement

इसके अलावा उनका बैकलेस मेटैलिक ब्लू टॉप भी लोगों का खूब दिल जीत रहा है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर डैंग्लर पहना है कानो में और फुटवियर में हाई हील्ड पंप जो उनके आउटफिट में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं. 

Advertisement

जीभ पर नजर आने लगे काले धब्बे तो हो जाइए अलर्ट, इग्नोर करने की ना करें गलती, अपनाएं घरेलू उपाय

Advertisement

जैकलीन की वन साइड शोल्डर ड्रेस भी पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है. यह आउटफिट 2022 में आईफा अवार्ड के दौरान उन्होंने पहना था. जिसमें वह बेहद खूबूसरत दिख रही थीं. इसमें उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था जो उन्हें और सुंदर और बोल्ड दिखाने का काम कर रहा था. जैकलीन कहीं भी जाती हैं तो अपनी अदाओं से महफिल लूट ही लेती हैं.

Scalp में रहती है खुजली, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे जल्द मिलेगी राहत

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?