क्या बाथरूम जाने से पहले पीनी चाहिए चाय? एक्सपर्ट ने बताया मलत्याग नहीं होता आसानी से तो क्या करना चाहिए

Tea In Constipation: अगर आप भी रोज सुबह बाथरूम जाने से पहले कप भरकर चाय पीते हैं और उसके बाद ही मलत्याग कर पाते हैं तो आपको भी एक्सपर्ट की यह सलाह जान लेनी चाहिए. एक्सपर्ट ने बताया कि पेट साफ करने के लिए सुबह के समय असल में क्या खाना-पीना ज्यादा फायदेमंद होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Drinking Tea Before Going To Bathroom: बाथरूम जाने से पहले चाय पीनी चाहिए या नहीं जानिए यहां.

Constipation Home Remedies: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी सुबह चाय के बिना शुरू ही नहीं होती है. लेकिन, सुबह शौकिया तौर पर चाय पीना, पेट भरने के लिए चाय पीना और मलत्याग करने के लिए चाय पीना अलग-अलग चीजें हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें लगता है कि जबतक वे एक कप चाय (Tea) नहीं पी लेंगे तबतक मल नहीं उतरेगा. पहले एक कप चाय पी जाती है और उसके बाद ही बाथरूम जाया जाता है. लेकिन, क्या मलत्याग करने के लिए चाय पीना सही है? इस सवाल का जवाब दे रही हैं डाइटीशियन शिल्पा अरोड़ा. डाइटीशियन ने बताया मलत्याग करने के लिए चाय (Chai) सुबह-सुबह सबसे पहले पीना सही है या नहीं. साथ ही, इस बारे में बाद की कि मलत्याग के लिए क्या खाना-पीना सही होता है. आप भी सुन लीजिए डाइटीशियन की सलाह.

Bharti Singh को हुआ यूरिन इंफेक्शन तो बिना दवाई खाए इस तरह किया ठीक, शेयर किए मूत्र संक्रमण दूर करने के देसी नुस्खे

क्या मलत्याग करने के लिए चाय पीनी चाहिए

डाइटीशियन शिल्पा अरोड़ा का कहना है कि रोजाना चाय पीने के बाद ही मलत्याग करना सही नहीं होता है या कहें मलत्याग करने के लिए चाय नहीं पीनी चाहिए. लोगों को लगता है कि चाय पीने से प्रेशर बनता है फिर पेट तेजी से साफ होता है. डाइटीशियन का कहना है कि शरीर में फाइबर की कमी होने पर मलत्याग करने में दिक्कत होती है. जब शरीर में पहले ही फाइबर की कमी हो तो चाय नहीं पीनी चाहिए क्योंकि चाय स्टिम्यूलेंट का काम करती है.

क्या खाने पर पेट तेजी से साफ होता है

पेट बिना ज्यादा जद्दोजहद के साफ हो जाए इसके लिए सुबह के समय खीरा खाया जा सकता है जिसमें ज्यादा कैलोरी भी नहीं होती है. इसके अलावा कच्चा पपीता (Raw Papaya) खा सकते हैं. डाइटीशियन ने बताया जिस तरह झाड़ू घर की गंदगी को बाहर निकाल देता है बिल्कुल उसी तरह कच्चा पपीता शरीर की गंदगी यानी टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और शरीर को अंदर से साफ करता है.

ऐसे बनाएं कच्चे पपीते का सलाद

डाइटीशियन ने बताया कि पेट तेजी से साफ हो जाए इसके लिए सुबह के समय कच्चे पपीते का सलाद बनाकर खाया जा सकता है. इसके लिए पपीता को कद्दूकस कर लें. अब इसमें काली मिर्च और नींबू का रस डालें. इसमें मूंगफली भी डाल सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki Murder Case पर NCW ने लिया संज्ञान, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article