International Day Of Yoga 2025: कब है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इतिहास और इस साल की थीम

International Yoga Day 2025: इस साल विश्व 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. योग मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूपों में फायदे देता है. ऐसे में यहां जानिए इस दिन से जुड़ी जरूरी बातें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yoga Day: जानिए इस साल क्या है योग दिवस की थीम. 

International Day Of Yoga 2025: योग का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है. योग या योगा ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी फायदेमंद होता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को योगा (Yoga) करने की सलाह दी जाती है. यह शरीर को मजबूती देता है, शारीरिक और मानसिक दिक्कतों को दूर रखता है, शरीर में लचकता लाता है, बीमारियों से मुक्ति दिलाता है और पेट से लेकर हड्डियों तक की दिक्कतों को दूर रखने में असरदार होता है. योगा के इसी महत्व से लोगों को अवगत कराने के लिए हर साल 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) मनाया जाता है. आइए जानते हैं योग दिवस मनाने के इतिहास, इस साल की थीम और इस दिन के महत्व के बारे में. 

WHO ने बताया कैसे दूर रहेगी हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत, इन टिप्स को आजमाकर आप भी रह सकते हैं स्वस्थ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम | International Day Of Yoga 2025 Theme 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल योग दिवस की थीम (Theme) की घोषणा की है. इस साल योग दिवस की थीम 'योगा फॉर बन अर्थ, वन हेल्थ' यानी 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योगा' तय की गई है. मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि योग के जरिए हमारा मकसद पूरे विश्व को स्वस्थ करना है. 

Advertisement
योग दिवस का इतिहास 

27 सितंबर, 2014 को अपनी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को 11 दिसंबर, 2014 को मंजूरी दी गई और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 में मनाया गया था. लाखों लोगों ने इस दिन योग किया जिससे इस दिन को मनाना सफल हुआ. 

Advertisement

21 जून (21 June) को योग दिवस चुनने की बात की जाए तो इसका भी अपना एक खास महत्व है. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है. इसे ग्रीष्म संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में अध्यात्म के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है और इसीलिए इसे योग दिवस के लिए भी चुना गया. 

Advertisement
योग दिवस का महत्व 

योगा व्यक्ति के लिए हर रूप में फायदेमंद होती है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योगा की जाती है. इससे व्यक्ति रोगों से मुक्त रहता है. वहीं, बेहतर जीवनशैली के लिए भी योगा की जाती है. अगर कम उम्र से ही व्यक्ति को योगा की आदत हो तो शरीर रोगग्रस्त नहीं होता, मोटापा दूर रहता है, त्वचा निखरी हुई रहती है, बालों को मजबूती मिलती है, हाई बल्ड प्रेशर या हाई कॉलेस्ट्रोल जैसी समस्याएं नहीं होती हैं और मानसिक दिक्कतें भी कोसों दूर रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Crime News: 5 साल की बच्ची से रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार | BREAKING NEWS