Hair Care: सफेद बालों की दिक्कत से अनेक लोग परेशान होते हैं. उम्र बढ़ने के कारण, गलत जीवनशैली की आदतें, सही तरह से हेयर केयर ना करना और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स भी बालों के सफेद (White Hair) होने का कारण बनते हैं. हल्दी के औषधीय गुण सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि बालों पर भी अच्छा असर दिखा सकते हैं, खासकर सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में. अगर आप भी सफेद बालों को काला करने के लिए असरदार घरेलू नुस्खे ढूंढ रहे हैं तो यहां जानिए किस तरह हल्दी (Turmeric) के इस्तेमाल से काले बाल पाए जा सकते हैं.
क्या बालायाम योगा से सचमुच रुकता है बालों का झड़ना? जानिए आपस में नाखून रगड़ने पर क्या होता है असर
सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी | Haldi To Darken White Hair
हल्दी में मौजूद कॉपर, आयरन और अन्य औषधीय गुण सफेद बालों से छुटकारा दिला सकते हैं. हल्दी से बाल काले करने के लिए आप इसका हेयर मास्क बना सकते हैं. हेयक मास्क बनाने के हल्दी में दोगुनी मात्रा में आंवले का पाउडर (Amla Powder) लें और उस लोहे की कड़ाही में डालें. अब आंच जलाकर इस पाउडर को पकाएं और अच्छी तरह भू लें. जब इस पाउडर का रंग काला हो जाए तो आंच बंद करके इसे ठंडा होने के लिए रखें. किसी अलग बर्तन में इस पाउडर को निकालें और एलोवेरा जैल डालकर पेस्ट बनाएं. एलोवेरा ना डालना चाहें तो पानी के साथ भी इस पेस्ट को बनाया जा सकता है. बस तैयार है आपकी नेचुरल हेयर डाई.
हल्दी की इस हेयर डाई (Hair Dye) को बालों पर एक से डेढ़ घंटा लगाए रखें और फिर धो लें. कुछ दिन के इस्तेमाल से ही सफेद बालों का रंग काला होने लगेगा.
- बालों को प्राकृतिक काला रंग देने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस डालकर मिलाया जा सकता है. इस तेल को सिर की जड़ें से लेकर सिरों तक लगा लें. नियमित इस्तेमाल करने पर बालों का रंग प्राकृतिक तौर पर काला होगा और बाल खूबसूरत भी नजर आने लगेंगे.
- नारियल के तेल (Coconut Oil) में मेथी के दाने और करी पत्ते डालकर पका लें. इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर बाल काले होने लगते हैं.
- मेहंदी में काली चाय और इंडिगो पाउडर डालकर पेस्ट बनाने और बालों पर लगाने से बाल काले होने लगते हैं. इस हेयर डाई को आधा घंटा ही बालों पर लगाए रखने से असर नजर आ सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.