गर्दन पर मैल जमा हुआ आता है नजर तो नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह एक चीज, साफ हो जाएगी Dark Neck 

Dark Neck Home Remedies: अगर आप भी गर्दन पर जमे मैल से परेशान हैं या फिर धूप के कारण गर्दन पर टैनिंग हो गई है तो यहां जानिए किस तरह डार्क गर्दन को किया जा सकता है साफ. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Coconut Oil For Dark Neck: ऐसे कई तरीके हैं जो गर्दन की डार्कनेस को दूर करने में असर दिखाते हैं. 

Dark Neck Remedies: हम आमतौर पर चेहरे की सुंदरता का तो खूब ध्यान रखते हैं लेकिन गर्दन को भूल जाते हैं. जितना जल्दी ध्यान किसी के चेहरे पर जाता है उतनी ही जल्दी आंखें गर्दन की तरफ मुड़ जाती हैं. गर्दन का काला पड़ जाना या गर्दन पर मैल जमने के कई कारण होते हैं. गर्दन की सही तरह से सफाई ना करना, बाल हमेशा खुले रखना, गर्दन पर हाइपरपिग्मेंटेशन होना, गर्दन पर टैनिंग (Tanning) होना या फिर हार्मोनल कंडीशन के कारण भी गर्दन डार्क (Dark Neck) नजर आ सकती है. यहां ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से गर्दन की डार्कनेस को हल्का किया जा सकता है. ये नुस्खे आजमाने बेहद आसान हैं और आपको ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी.

बालों को शाइनी बना देता है यह काला पानी, घर की इस एक चीज से बनकर हो जाता है तैयार  

डार्क गर्दन को साफ करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Clean Dark Neck 

नारियल से गर्दन की डार्कनेस कम करने के लिए आपको साथ में नींबू का रस भी लेना होगा. एक कटोरी में नारियल का तेल निकालें और उसमें नींबू का रस डाल लें. इस मिश्रण को 10 मिनट गर्दन पर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. कुछ दिन के नियमित इस्तेमाल से कमाल का असर दिखता है. 

Advertisement

एलोवेरा जैल और नारियल तेल (Coconut Oil) को साथ मिलाकर भी गर्दन पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट को आप गर्दन पर रातभर लगाकर रख सकते हैं. 

Advertisement

इस सब्जी को लगाने पर डार्क सर्कल्स की हो जाती है छुट्टी, अब कोई पांडा कहकर नहीं बुलाएगा आपको

ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • आलू के रस का असर डार्क गर्दन पर कमाल का दिखता है. आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है या फिर सिर्फ आलू का रस लगा सकते हैं. इसे गर्दन पर रूई से लगाएं और कुछ देर बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 3 से 4 बार इसके इस्तेमाल से गर्दन साफ होने लगती है. 
  • काली गर्दन को साफ करने के लिए उबटन बनाकर भी लगाया जा सकता है. इस उबटन को बनाने के लिए बेसन (Besan) में आधा चम्मच नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी और दूध या फिर गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें. इसे गर्दन पर 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें. हफ्ते में 2 बार इस उबटन को लगाने पर गर्दन साफ होने लगेगी. 
  • बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी डार्क गर्दन पर अच्छा असर दिखाता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर 10 मिनट रखें. इसके बाद गर्दन को गीले कपड़े से साफ कर लें. बेकिंग सोडा गर्दन से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
बैनर पेंटर को कैसे मिली अमिताभ बच्चन की आवाज से पहचान | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Oppo Find X8 Series, xAI Grok अपडेट्स
Topics mentioned in this article