बाल बढ़ाने के लिए इस तरह लगाना शुरू कर दिया नारियल का दूध, तो घुटनों तक लहराने लगेंगे केश 

Coconut Milk For Hair: नारियल का तेल ही नहीं बल्कि नारियल का दूध भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. यहां जानिए किस तरह बालों पर लगा सकते हैं नारियल का दूध. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coconut Milk For Hair Growth: लंबे बालों के लिए इस तरह लगाकर देख लीजिए नारियल का दूध. 

Long Hair Home Remedies: नारियल के दूध को अक्सर ही खानपान में शामिल किया जाता है क्योंकि यह स्वाद में अच्छा होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. लेकिन, नारियल का दूध (Coconut Milk) बालों पर भी लगाया जा सकता है. इस दूध में फैट्स, प्रोटीन, कैल्शियम, सोडियम, पौटेशियम और कई तरह के पोषक तत्व और खनिज होते हैं जो बालों के लिए अच्छे हैं. स्कैल्प से जुड़ी दिक्कतें हों या फिर बाल डैमेज्ड हो गए हैं, नारियल का दूध बालों पर लगाया जा सकता है. इस दूध का असर बालों पर जड़ों से सिरों तक नजर आता है और यह बालों की ग्रोथ (Hair Growth) में भी सहायक है. बालों पर नारियल का दूध कई अलग-अलग तरह से लगाया जाता है जिससे बाल लंबे होने लगते हैं. यहां जानिए बालों पर किस तरह लगाया जा सकता है नारियल का दूध. 

सर्दियों की बेजान त्वचा में जान भर देंगे ये 4 फेस पैक्स, इस तरह बनाकर लगा सकती हैं आप

बाल बढ़ाने के लिए नारियल का दूध | Coconut Milk For Hair Growth 

नारियल को घिसकर उसका ताजा दूध निकाला जाता है. इस दूध को बालों पर जस का तस ही जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. इससे बालों को प्राकृतिक तौर पर बढ़ने में मदद मिलती है. इसके अलावा, किसी मलमल के कपड़े को नारियल के दूध में भिगोकर इस कपड़े से सिर की मसाज की जा सकती है. 5 से 10 मिनट तक इसे सिर पर मलें. इसके बाद नारियल का दूध बालों पर लगाए रखकर बालों को शावर कैप से ढक लें. आधे घंटे से 45 मिनट के बीच बालों पर नारियल का दूध (Nariyal ka doodh) लगाए रखें और फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें. नारियल के दूध के और भी कई फायदे पाने के लिए इससे हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. 

विटामिन डी की कमी होने पर शरीर में दिखने लगते हैं कुछ लक्षण, मसूड़ों पर भी नजर आते हैं संकेत

Advertisement
नारियल का दूध और नींबू 

एक कटोरी नारियल के दूध में नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. इस मिश्रण को बालों पर 45 से 55 मिनट के बीच लगाकर रखें और फिर सिर धो लें. अगर आपके बाल जल्दी-जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. 

Advertisement
नारियल का दूध और शहद 

इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने के लिए तकरीबन 3 चम्मच शहद में 6 चम्मच नारियल का दूध मिलाएं. इसे ड्राई बालों पर लगाने से बालों को नमी मिलती है. यह मिश्रण बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद बाल धो लें. ड्राइनेस कम होने में असर नजर आता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article