बालों को शाइनी बना देता है यह काला पानी, घर की इस एक चीज से बनकर हो जाता है तैयार  

Shiny Hair: बेजान और मुरझाए बालों को चमक और पोषण देने के लिए यहां बताए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरीके को आजमाना भी बेहद आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shiny Hair Home Remedies: बालों को चमकदार बना देता है यह घरेलू नुस्खा. 

Hair Care: अक्सर ही धूप, धूल और मौसम बदलने से बालों में रूखापन दिखने लगता है. खासकर सर्दियों की शुष्क हवा बालों को बेजान बना देती है. ऐसे में बाल फ्रिजी तो नजर आते ही हैं साथ ही इन्हें मैनेज करना भी मुश्किल हो जाता है. इन रूखे बालों में चमक लाने के लिए काली चायपत्ती (Black Tea) का इस्तेमाल किया जा सकता है. काली चायपत्ती का पानी बालों को सिर्फ शाइनी ही नहीं बनाता बल्कि इससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है, बालों का झड़ना रुकता है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं. इसके अलावा, चायपत्ती का पानी बालों को प्राकृतिक काला रंग भी देता है. जानिए इस पानी को बनाने और शाइनी बाल (Shiny Hair) पाने के तरीकों के बारे में. 

सर्दियों में एड़ियां फटने लगी हैं, तो घर की ही इन 4 चीजों से ठीक हो सकती हैं Cracked Heels 

चमकदार बालों के लिए काली चाय | Black Tea For Shiny Hair 

काली चाय से बाल धोने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी में एक चम्मच काली चाय डालकर उबाल लें. आप ब्लैक टी बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके बाद जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे सीधा बालों पर डालें और धो लें. इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर बालों की जड़ों से सिरों तक पर छिड़का जा सकता है. इसे बालों पर कम से कम 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर सिर धो लें. बालों पर चमक आ जाएगी. 

Advertisement

बालों के लिए संजीवनी साबित होता है यह हरा पत्ता, हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने पर ही बाल होने लगते हैं घने

Advertisement

चायपत्ती के पानी से सिर धोने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म ना हो. इसके अलावा बालों के छोटे हिस्से पर इस चाय से पैच टेस्ट करके देखें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको चायपत्ती से किसी तरह की एलर्जी तो नहीं है और यह सिर पर खुजली या रैशेज का कारण तो नहीं बन जाएगी. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • बालों को चमक देने में और कुछ नुस्खे भी असरदार होते हैं. कच्चे दूध में शहद (Honey) मिलाकर बालों पर लगाने से बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं. 
  • रातभर नारियल के तेल (Coconut) को बालों पर लगाए रखने के बाद अगले दिन सिर धो लेने पर बालों में चमक नजर आती है. 
  • अंडे को बालों पर मास्क की तरह लगाने पर और फिर सिर धोने पर बाल लंबे और घने होने लगते हैं. अंडे में प्रोटीन होता है जो दोमुंहे बालों की दिक्कत कम करता है. आमतौर पर दोमुंहे बालों के कारण ही बाल खुरदुरे और बेजान दिखते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
बैनर पेंटर को कैसे मिली अमिताभ बच्चन की आवाज से पहचान | Bollywood Gold
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma
Topics mentioned in this article