नाखूनों से मेहंदी के दाग को हटाना चाहते हैं तो इन 2 नुस्खों से दूर हो जाएंगे सारे निशान

Home remedies for mehndi stain: हाथों में मेंहदी लगाना सभी को पसंद होता है लेकिन जब वो नाखूनों में लग जाए तब जाकर दिक्कत शुरू होती है. अगर आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो इन 2 नुस्खों को आज़माकर देख लीजिए.

नाखूनों से मेहंदी के दाग को हटाना चाहते हैं तो इन 2 नुस्खों से दूर हो जाएंगे सारे निशान

Mehndi Stain Remover : अब नाखूनों से मेहंदी के दाग को निकालना हुआ आसान

खास बातें

  • नाखूनों में लगे हैं मेहंदी के दाग.
  • इन तरीकों से हटाए निशान.
  • आसानी घरेलू नुस्खों से दाग हटाएं.

Mehndi Stain Home remedies : त्योहार आते ही महिलाओं को बाजारों में मेहंदी लेते तो ज़रूर देखा जाता है. तीज, करवाचौथ, शादी ऐसे कई पर्व हैं जिसमें मेहंदी के बिना महिलाओं का पर्व अधूरा सा होता है. महिलाएं बड़े शौक से मेहंदी लगवाती है चाहे वो पत्ते की हो या खरीदी हुई. लेकिन उनकी परेशानी तब शुरू होती है जब मेहंदी नाखूनों में लग जाती है. मेहंदी लगने से नाखून लाल दिखने लगते है जो अच्छे नहीं लगते. और उसे छुड़ाने के लिए वो क्या कुछ नहीं करती. लेकिन अब आपको बस कुछ तरीके याद रखने हैं फिर आप जब चाहे मेहंदी लगा सकती हैं बिना इस डर से की वो आपके नाखूनों पर लग जाएंगे. इससे आपका समय भी नहीं जाएगा और मेहंदी के निशान भी चले जाएंगे.

आधे घंटे में ही रच जाएगी मेहंदी, हाथों पर दिखेगा गहरा महरून रंग, बस आजमाना होगा यह आसान सा तरीका

a65bi6j8

Photo Credit: Istock

चीनी का इस्तेमाल करें

चीनी का इस्तेमाल कई ब्यूटी हैक्स (Beauty Hacks) में किया जाता है. कई तरह के स्क्रबिंग (scrubbing) के लिए इसे इस्तेमाल में लाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नाखूनों से मेहंदी के दाग हटाने में भी ये काफी असरदार है. चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है.

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में 1 चम्मच चीनी लेनी है.

  • इसके बाद उसमें दाग के अनुसार नींबू के कुछ बूंद डालने हैं.

  • दोनों को अच्छे से मिला दें और फिर हल्के हाथों से दाग के ऊपर नाखूनों पे स्क्रब करें.

  • याद रखें ज़ोर ज़ोर से स्क्रब ना करें.

  • उसके बाद ठंडे पानी से हाथों को धो लें.

  • इससे आपके दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे और नाखून शाइन भी करेंगे.

 

5j47s1n8

नारियल तेल से दूर होंगे दाग

दाग- धब्बों को जड़ से दूर करने के लिए नारियल तेल का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. और अगर आप अपने नाखून पे लगे मेहंदी के दाग को हटाना चाहती हैं तो ये एक रामबाण तरीका है. इससे आपके दाग आसानी से खत्म हो जाएंगे.

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी गर्म करना है.

  • उसके बाद अपने नाखूनों पर नारियल के तेल से मसाज करें.

  • फिर अपने नाखूनों को उस गुनगुने पानी में दाल दें. और हल्के हाथों से नाखूनों को साफ करें.

  • ऐसा करने से निशान हट जाएंगे और आपके हाथ साफ सुथरे दिखेंगे. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.