बेसन को कीड़ों से कैसे बचाएं? इस एक पत्ते को डालकर रख दीजिए डिब्बे में, एक भी Insect नहीं आएगा नजर

How To Protect Besan From Insects: बरसात के मौसम में अक्सर ही बेसन के डिब्बे में कीड़े लग जाते हैं. इन कीड़ों को प्राकृतिक तरीके से हटाने के लिए यहां दिए घरेलू नुस्खे को आजमाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Besan Ko Keedo Se Kaise Bachayein: बेसन में कीड़े ना लगें इसके लिए जान लीजिए कमाल का नुस्खा यहां.

Insects In Besan Home Remedies: बरसाती मौसम में जगह-जगह पानी भरने से तरह-तरह के कीड़े घर में आने लगते हैं. वहीं, रोशनी को देखकर आने वाले कीड़ों की भी तादाद कम नहीं होती. यह मौसम ही ऐसा होता है जिसमें कीड़े-मकौड़ों और मच्छरों का आतंक चरम पर होता है. इन कीड़ों (Insects) से मसाले और अनाज भी नहीं बच पाते हैं. अक्सर ही बेसन के डिब्बे में कीड़े नजर आने लगते हैं. इन छोटे काले कीड़ों से बेसन को बचाए रखने के लिए आप एक बेहद आसान सा घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं. यहां जानिए किस पत्ते को बेसन के डिब्बे में डालकर रखने पर बेसन (Besan) से कीड़े दूर रहते हैं.

3 से 12 साल के बच्चे के पैर में रहता है दर्द तो पैरेंट्स को करना चाहिए यह काम, डॉक्टर ने दी सलाह

बेसन में कीड़े लगने से कैसे बचाएं | How To Prevent Insects From Besan

बेसन से कीड़े हटाने के लिए बेसन के डिब्बे में तेजपत्ता रखा जा सकता है. तेजपत्ते (Bay Leaves) की सुगंध कीड़ों को दूर रखती है. इस नेचुरल तरीके से बेसन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है लेकिन कीड़े दूर रहते हैं. बेसन के अलावा आटा और मैदा को कीड़ों से बचाए रखने के लिए भी तेजपत्ता डिब्बे में डालकर रखा जा सकता है.

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम
  • कीड़ों को बेसन से दूर रखने के लिए बेसन के डिब्बे में नीम के पत्ते (Neem Leaves) डालकर रखे जा सकते हैं.
  • लौंग भी असरदार साबित होती है. बेसन में लौंग डालकर रखने पर कीड़े बेसन के डिब्बे के आस-पास भी नहीं भटकेंगे.
  • बेसन के डिब्बे में हींग डालकर रखने पर भी कीड़े इससे दूर रहते हैं. हींग को सीधा बेसन में डालने के बजाय इसे किसी कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं और फिर इस पोटली को बेसन के डिब्बे में डालकर रखें.
  • आप चाहे तो बेसन को फ्रिज में भी रख सकते हैं. बेसन फ्रिज में रखा जाए तो इससे उसमें पनप रहे कीड़ों के अंडे मर जाते हैं और नए कीड़े बेसन में नहीं आते.
  • जिस कंटेनर में बेसन रखा जा रहा है वह गीला ना हो और एकदम साफ हो इस बात का ध्यान रखें.
  • बेसन रखने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. एयरटाइट कंटेनर से बेसन में कीड़े नहीं घुस पाते हैं.
  • ग्लास या प्लास्टिक के कंटेनर में बेसन रखा जा सकता है. इनमें जल्दी कीड़े (Keede) नहीं लगते हैं.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Operation Sindoor: जब भरी Lok Sabha में Chidambaram पर तमतमा गए गृहमंत्री | Parliament
Topics mentioned in this article