सर्दियों में बच्चे के गाल फटने से कैसे बचाएं? पीडियाट्रिशियन ने बताया कैसे रखें स्किन का ख्याल

How to prevent your baby chapped cheeks in winter: डॉक्टर ने 5 तरीके बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर न सिर्फ आप ठंडी हवाओं से बच्चे के गाल फटने से बचा सकते हैं, बल्कि बेबी की स्किन को भी सॉफ्ट और हेल्दी रख सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठंड में बच्चे के गाल फटने से कैसे बचाएं?

How to protect baby cheeks in winter: सर्दियों का मौसम आते ही न सिर्फ बड़ों की, बल्कि बच्चों की नाजुक स्किन भी सूखने लगती है. ठंडी और शुष्क हवा में नमी की कमी होने के कारण बच्चों के गाल फट जाते हैं और चेहरा रुखा पड़ जाता है. इस परेशानी से बचने के लिए फेमस पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता ने हाल ही में  अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर ने 5 तरीके बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर न सिर्फ आप ठंडी हवाओं से बच्चे के गाल फटने से बचा सकते हैं, बल्कि बेबी की स्किन को भी सॉफ्ट और हेल्दी रख सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में- 

सर्दियों में बच्चे को कितनी देर तक डायपर पहनाकर रखना चाहिए? बच्चों की डॉक्टर से जान लें जवाब

ठंड में बच्चे की स्किन का ख्याल कैसे रखें?

नंबर 1- बच्चे की स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं

डॉक्टर गुप्ता कहते हैं कि सर्दियों में बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइज रखना सबसे जरूरी है. दिन में कम से कम दो बार मॉइस्चराइजर लगाएं. ध्यान रखें कि बड़ों वाला मॉइस्चराइजर इस्तेमाल न करें. हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही बेबी मॉइस्चराइजर लगाएं, जो बच्चों की स्किन के लिए खास तौर पर बनाया गया हो. इससे गाल फटने की परेशानी नहीं होगी.

नंबर 2- नारियल तेल की मसाज करें

नहाने के बाद बच्चे की हल्के हाथों से नारियल तेल से मसाज करें. नारियल तेल स्किन की नमी को बनाए रखता है और उसे सॉफ्ट बनाता है. इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण स्किन इंफेक्शन से भी बचाते हैं. रोजाना मालिश करने से न केवल स्किन हेल्दी रहती है, बल्कि बच्चे की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.

नंबर 3- हफ्ते में सिर्फ तीन बार नहलाएं

सर्दियों में बच्चे को रोज नहलाना जरूरी नहीं है. डॉक्टर के अनुसार, हफ्ते में तीन बार नहलाना काफी होता है. बाकी दिनों में आप बच्चे को स्पॉन्ज बाथ (गीले कपड़े से साफ करना) दे सकते हैं. ज्यादा बार नहलाने से स्किन की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है और गाल फटने लगते हैं.

नंबर 4- गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. बहुत गरम पानी स्किन को और ज्यादा ड्राई बना सकता है. नहलाने से पहले अपने हाथ से पानी का टेंपरेचर चेक करें, ताकि बच्चा आराम महसूस करे और स्किन पर असर न पड़े.

नंबर 5- ज्यादा देर तक न नहलाएं

इन सब से अलग डॉक्टर संदीप गुप्ता सलाह देते हैं कि बच्चे को 5 से 10 मिनट से ज्यादा न नहलाएं. लंबे समय तक पानी में रहने से स्किन की नमी कम हो जाती है, जिससे गाल फटने लगते हैं.

Advertisement

इन आसान बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे के गालों और स्किन को सर्दियों में भी नरम, गुलाबी और हेल्दी रख सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: NDA को बहुमत, महागठबंधन को कितनी सीटें? | Breaking News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article