बिना मोबाइल या टीवी के बच्चा नहीं खाता है खाना, तो इन 2 आसान ट्रिक्स से छुड़ाएं बच्चे की यह बुरी आदत

Parenting Tips: माता-पिता अक्सर ही बच्चों को लेकर इस चिंता में रहते हैं कि वह हर समय मोबाइल पर ही लगा रहता है. ऐसे में कुछ आसान से तरीकों से बच्चे का ध्यान खाने पर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Make Your Child Eat Without Phone: इस तरह बच्चे को खिलाएं बिना फोन दिखाए खाना. 

Parenting Advice: बच्चों के साथ अक्सर ही यह दिक्कत रहती है कि वह खाने के बिना रह सकते हैं लेकिन मोबाइल फोन के बिना नहीं रह सकते. बच्चे की यह आदत अक्सर ही माता-पिता के लिए जी का जंजाल बन जाती है. पैरेंट्स को यह समझने में दिक्कत होती है कि किस तरह बच्चे का ध्यान मोबाइल से हटाकर खाने पर ही लगाया जाए. लेकिन, बच्चे के हाथों से मोबाइल हटाया जाए तो वह रोने लगता है और जिद करने लगता है कि उसके हाथों में मोबाइल दिया जाए. ऐसे में बच्चे के इस मोबाइल एडिक्शन (Mobile Addiction) को छुड़ाने के लिए कुछ आम सी ट्रिक्स अपनाई जा सकती हैं. 

पहाड़ियों की पहचान है यह पिस्यो-नून, हर सब्जी का बढ़ा देता है स्वाद, आप भी खा सकते हैं घर पर बनाकर 

बच्चे की मोबाइल की आदत छुड़ाना 

साथ बैठकर खाएं खाना 

बच्चे के पास बैठकर खाना खाएं. जब बच्चे को अपने पैरेंट्स का अंटेशन मिलता है तो उसका ध्यान खुद ब खुद अपने पैरेंट्स पर जाता है. मोबाइल या टीवी (TV) चलाने की आदत आपको खुद भी छोड़नी चाहिए. अगर आप खुद अपने फोन पर लगे रहते हैं तो बच्चा भी फोन देखने की जिद करता रहेगा. कोशिश करें कि आप अपने बच्चे के हाथों से मोबाइल एकदम से ना छीनें बल्कि उसकी आदतें धीरे-धीरे बदलने की कोशिश करें. 

Advertisement

नीम को इन 6 तरीकों से लगा लिया बालों पर, तो बालों की सभी दिक्कतें हो जाएंगी दूर, बढ़ने लगेंगे आपके हेयर  

Advertisement
बात करने पर दें ध्यान 

बच्चे को अगर बातों में लगाया लिया जाए तो बच्चे का ध्यान फोन या टीवी से हटाया जा सकता है. बच्चे से उसकी पसंद या नापसंद के बारे में पूछें, स्कूल में क्या हुआ या दोस्तों से क्या बात होती है, कौनसे खिलौने अच्छे लगते हैं और कौनसे नहीं यह सब भी बच्चों से पूछा जा सकता है. इससे बच्चे का ध्यान खाने पर और आपकी बातों पर रहेगा. इससे बच्चे फोन में लगे रहने की जिद नहीं करेंगे. 

Advertisement
ये तरीके भी आएंगे काम 
  • हर स्क्रीन को बच्चों से दूर रखें या बच्चों की नजर से दूर रखें. कोशिश करें टीवी या मोबाइल खाना खाते समय बिल्कुल बच्चे के सामने ना रखें. 
  • बच्चे का मनपसंद खाना बनाएं. इससे बच्चे का पूरा ध्यान अपने खाने पर रहेगा और यहां-वहां नहीं भटकेगा. 
  • बच्चे के सामने शर्त रखें कि आप उसे फोन चलाने देंगे लेकिन खाना खाते वक्त नहीं. इसे अपने घर का रूल (Eating Rule) बना लें कि कोई भी फोन के साथ खाना खाने नहीं बैठेगा. 
Featured Video Of The Day
Arjuna Award 2024: 50-50 साल के बाद मिला पुरस्कार | Khel Ratna Award | Murlikant Petkar
Topics mentioned in this article