रूखे-सूखे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इस तरह एलोवेरा की मदद से बना लीजिए हेयर जैल 

Dry Hair Home Remedies: बालों पर प्राकृतिक शाइन ले आते हैं एलोवेरा से बनने वाले ये जैल. आप भी इन्हें घर पर ही कर सकते हैं तैयार. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Homemade Hair Gel: बालों के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाकर देख लीजिए ये नुस्खे. 

Hair Care: बालों का रूखापन ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. अगर आपके बाल भी रूखे हैं और बालों पर किसी तरह की चमक नजर नहीं आती है तो एलोवेरा (Aloe Vera) के इस्तेमाल से आप भी हेयर जैल बनाकर लगा सकते हैं. ये हेयर जैल बालों की फ्रिजीनेस को कम तो करते ही हैं, इनसे बालों का रूखापन दूर होकर बालों कों नमी भी मिल जाती है. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी बालों को मिलते हैं सो अलग. एलोवेरा जैल को यूं तो सादा भी लगाया जा सकता है लेकिन 1-2 चीजों को मिलाकर एलोवेरा का कमाल का जैल (Hair Gel) बनकर तैयार हो जाता है. 

मेथी के दाने इस तरह हफ्ते में एक बार बालों पर लगाना कर दिया शुरू, तो लंबे और घने होने लगेंगे बाल

रूखे बालों के लिए होममेड हेयर जैल | Homemade Hair Gel For Dry Hair

एलोवेरा और गुलाबजल 

रूखे बालों (Dry Hair) को चमकदार बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच गुलाबजल लें और उसे किसी शीशी में डाल लें. इसमें एक चम्मच ताजा एलोवेरा का गूदा लेकर मिला लें और 1 से 2 चम्मच पानी भी मिलाएं. एक विटामिन ई की गोली भी इस मिश्रण में डाली जा सकती है. इसे अच्छे से मिलाएं और बस तैयार है आपका हेयर जैल. इस हेयर जैल को बालों पर लगाया जा सकता है. इसे आप 10 से 15 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. 

हल्दी में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया बालों पर तो सफेद बाल हो जाएंगे काले, खुद देख लीजिए आजमाकर 

एलोवेरा और शहद 

यह हेयर जैल चिपचिपा होता है इसीलिए इसे बालों में हेयर मास्क की तरह लगाकर रखा जाता है और फिर बाल धोते हैं जिससे बालों का रूखापन कम हो जाए और बालों को जरूरी नमी मिल जाए. इसके लिए एक चौथाई कप एलोवेरा जैल लें और उसमें एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर बालों में लगाएं. 

एलोवेरा और नींबू का रस 

बालों पर इस हेयर जैल को भी बनाकर लगाया जा सकता है. यह हेयर जैल बालों को रूखेपन से ही दूर नहीं करता बल्कि इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की दिक्कत भी दूर हो सकती है. जैल बनाने के लिए एक चौथाई कर एलोवेरा जैल में कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और मिला लें. इसे बालों पर लगाकर एक घंटा रखें और फिर हेयर वॉश कर लें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy
Topics mentioned in this article