विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

Solution Of Dark Elbows : काली कोहनी से हैं परेशान ? तो इन 8 घरेलू इलाज को करें ट्राई, एकदम से न‍िखर जाएंगी

Dark Elbows : आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप 10 मिनट में अपनी कोहनी और घुटनों साफकर चमकदार बना सकती हैं.

Solution Of Dark Elbows : काली कोहनी से हैं परेशान ? तो इन 8 घरेलू इलाज को करें ट्राई, एकदम से न‍िखर जाएंगी
Dark Elbows : इन घरेलू नुस्खों को आप रोजाना 10 मिनट ट्राई करेंगे तो आपकी कोहनी चमकने लगेंगी.
नई दिल्‍ली:

Dark Elbows : हम ज्यादातर अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने पर ध्यान देते हैं और इसके लिए जाने क्या-क्या नहीं करते हैं. वहीं, कोहनी और घुटनों को नजरअंदाज कर उन पर ध्यान देना भूल जाते हैं, लेकिन जब मैली कोहनी और घुटनों के साथ शॉट्स या स्लीवलेस ड्रेस पहनने की बात आती है तब सिचुएशन बड़ी ही ऑकवर्ड हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप 10 मिनट में अपनी कोहनी और घुटनों साफकर चमकदार बना सकती हैं.

gib7jc6g

बेकिंग सोडा
पानी से बेकिंग सोडा का पेस्ट को बनाकर अपनी कोहनी पर लगाएं. कुछ देर मसाज करें और लगाकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद धो लें. इसे सप्ताह में दो बार करना फायदेमंद होता है. बता दें कि बेकिंग सोडा डेड स्किन को हटाता है.
 

नींबू और चीनी
एक कटोरी में नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं. थोड़ी देर बाद पानी से धो लें. बता दें कि नींबू के रस और शहद से स्किन साफ होती है. वहीं, चीनी से स्‍किन एक्सफोलिएट होती है.
 

हल्दी
हल्दी पाउडर में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इसे कोहनी और घुटनों पर लगा लें. अब इसे कुछ देर सूखने दें. इसके स्क्रब करते हुए धो लें. बता दें कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर में मेलेनिन कम रोकता है, जिससे कोहनी और घुटनों का रंग साफ होता है.
 

एलोवेरा
सिर्फ एलोवेरा जेल लेकर सीधे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाकर थोड़ी देर स्किन पर रगड़े, बाद में 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. एलोवेरा में पाया जाने वाला एलोइन कंपाउंड स्किन पर जमा परत को हल्का करने में मदद करता है.
 

नारियल तेल
नारियल तेल से अपने घुटनों और कोहनी में मालिश करें और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. ऐसा आप रोजाना एक बार जरूर करें. बता दें कि नारियल तेल ड्राइनेस कम करता है. जिसके कारण धीरे-धीरे कोहनी और घुटनों का रंग साफ होता जाता है.

tl2ok1eg

आलू

आलू की स्लाइस काटकर कोहनी और घुटनों पर रगड़ें और 20 से 30 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें. आप इसे इसे रोजाना लगा सकते हैं. आलू में ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो रंग साफ करने में मदद करता है.
 

बेसन
बेसन में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर कोहनी और घुटनों पर लगाएं. कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें. इसे रोज लगाने से अच्छा रिजल्ट आता है. बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं.  
 

जैतून का तेल
जैतून के तेल में चीनी मिला लें और घुटनों और कोहनी पर लगाएं. थोड़ी देर स्क्रब करें और 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें. चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है. वहीं, जैतून का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com