कैसे पता करें आपके Periods नॉर्मल हैं या नहीं, एक दिन में कितने पैड्स बदलना है सही? डॉक्टर से जानें पीरियड्स से जुड़े हर सवाल का जवाब

How to check for Normal Periods: पीरियड्स से जुड़े कई सवाल अक्सर महिलाओं को परेशान करते हैं, जैसे-पीरियड्स कितने दिन के होने चाहिए, ब्लीडिंग कितनी होना सामान्य है, कितनी बार पैड बदलना चाहिए और किन लक्षणों को देखकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए? इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीरियड्स में कितनी ब्लिडिंग होना नॉर्मल है, आइए जानते हैं-

Menstrual cycle: पीरियड्स हर महीने महिलाओं के शरीर में होने वाला एक नॉर्मल बायोलॉजिकल प्रोसेस है. इस दौरान महिलाओं की बॉडी में कई फिजिकल और हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.  पीरियड्स के समय कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है, तो कुछ को बहुत कम. किसी को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द होता है, तो किसी को बिल्कुल भी तकलीफ नहीं होती. इन सब से अलग एक और आम सवाल जो अधिकतर महिलाओं के मन में होता है, वह यह है कि एक दिन में कितने पैड्स बदलना सामान्य माना जाता है? पीरियड्स से जुड़े ये सवाल अक्सर ज्यादातर महिलाओं को परेशान करते हैं. अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन सवालों का जवाब. साथ ही जानेंगे पीरियड्स के समय किन लक्षणों को सामान्य माना जाए और कब डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी हो जाता है.

Sunscreen लगाने के बाद भी टैन हो रही है स्किन? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया किन गलतियों की वजह से डार्क पड़ जाती है त्वचा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस इंटरनेट पर्सनालिटी और डॉक्टर योकेश अरुल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, आपके पीरियड्स नॉर्मल हैं या नहीं, इसके लिए कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे-

Advertisement
कितनी ब्लिडिंग होना सही है?

डॉ. एक दिन में 35 से 50 ml ब्लिडिंग को नॉर्मल बताते हैं. इससे ज्यादा ब्लिडिंग सामान्य नहीं है और ऐसा होने पर एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी हो जाता है.

Advertisement
कितना होना चाहिए पीरियड्स क्लॉट्स का साइज?

डॉ. अरुल के मुताबिक, पीरियड्स के दौरान क्लॉट्स (खून के थक्के) आना आम बात है, खासकर भारी ब्लीडिंग के साथ. हालांकि, अगर इन क्लॉट्स का आकार 3 से 5 cm से ज्यादा है, साथ ही क्लॉट्स ज्यादा आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. आकार में ज्यादा बड़े क्लॉट्स और बार-बार क्लॉट्स का आना किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. 

Advertisement
कितने दिनों तक पीरियड्स होना नॉर्मल माना जाता है?

डॉ. अरुल बताते हैं, आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक पीरियड्स में ब्लिडिंग होना सामान्य माना जाता है. ऐसे में अगर आपकी ब्लिडिंग 1 या 1.5 दिन में ही खत्म हो जाती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

Advertisement

एक दिन में कितने पैड्स बदलना नॉर्मल है?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. बताते हैं, अगर आपको एक ही दिन में 4 से 5 बार पैड्स बदलने की जरूरत पड़ रही है, तो ये सामान्य नहीं है. इतनी ज्यादा ब्लिडिंग होने पर भी एक बार एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है. 

डॉ. अरुल के मुताबिक, इन कुछ खास बातों पर ध्यान देकर आप पता कर सकते हैं कि आपके पीरियड्स सामान्य हैं या नहीं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
JD Vance के Rajasthan दौरे से पहले Amber Fort में शाही स्वागत की कैसी चल रही हैं तैयारियां?