मेट्रो सिटी में रहने वाले कैसे करें मनी मैनेजमेंट, यहां जानिए आसान टिप्स, देखिए कैसे बचते हैं पैसे

Money tips : पैसे को कैसे और कहां पर इंवेस्ट करना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. यह आर्टिकल मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों के लिए बहुत हेल्पफुल होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Salary से सबसे पहले किराया निकाल लीजिए.

Money management tips : आजकल लोग नौकरी करने और करियर बनाने के लिए मेट्रो सिटी आते हैं. यहां आने के बाद फिर उनका स्ट्रगल शुरू होता है पैसों को लेकर. कुछ का फाइनेंशियल बैकग्राउंड अच्छा होता है तो उन्हें फैमिली से सपोर्ट मिल जाता है जबकि कुछ के साथ ऐसा नहीं होता है. उन्हें खुद ही सबकुछ करना होता है. ऐसे लोगों को पैसे को कैसे मैनेज करना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है कि कैसे और कहां पैसे इंवेस्ट (how to invest money) करना है, तो चलिए जानते हैं.

मेट्रो सिटी में रहने वाले ऐसे करें मनी मैनेजमेंट

किराया निकालें

अगर आप वर्किंग या फिर स्टूडेंट हैं तो सबसे पहले आप अपने महीने में आने वाले पैसे से सबसे पहले घर का किराया निकाल कर रख लीजिए. इसके बाद कोई और काम करें.

महंगे फर्नीचर ना खरीदें

दूसरी सबसे बड़ी बात जब आप मेट्रो सिटी में किराए के मकाने में रह रहे हैं तो कोई भी महंगे फर्नीचर ना खरीदें जब तक की अपना घर ना ले लीजिए.

Advertisement

एसआईपी करें

आपकी महीने की सैलरी जैसे ही आप के एकाउंट में क्रेडिट हो सबसे पहले उसे एसआईपी में इंवेस्ट कर दीजिए. यह एक अच्छी सेविंग है.

Advertisement

उधार चुकता करें

अगर आपने किसी से लंबे समय से उधार लिया हुआ है तो उसे चुकाने की कोशिश कीजिए सबसे पहले. अगर लोन लिया है किसी तरह का तो उसे भी कम करने की कोशिश करें.

Advertisement

अपने पर करें खर्च

इसके बाद आप जो पैसे बचते हैं उसे अपनी शॉपिंग जो चीजों आपको जरूरी लगती हैं उसे खरीदें. इसके अलावा आप ग्रॉसरी का सामान जो खत्म हो गया है उसे खरीद लीजिए. इन टिप्स को अपनाकर आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India's Got Latent Case को लेकर Youtuber Samay Raina से Guwahati Police ने की पूछताछ