जरूरत से ज्यादा पतले बालों से नहीं बनती एक भी चोटी, तो इन 3 नुस्खों से बाल दोगुने मोटे हो जाएंगे

Thick Hair: अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं और बालों को मोटा बनाने की कोशिश में हैं तो यहां जानिए किस तरह बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Thick Hair Home Remedies: बाल बढ़ाने के लिए अपनाए जा सकते हैं कुछ नुस्खे. 

Hair Growth: बालों की दिक्कतों से कई लोग परेशान रहते हैं. किसी के बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं तो किसी के बालों की मोटाई कम होती है. बाल पतले हों तो सिर पर भी कम नजर आते हैं. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि बालों को मोटा किया जा सके. लेकिन, कम ही लोग समझ पाते हैं कि यह कैसे करना है. यहां इस दिक्कत को दूर करने के ही कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं. इन नुस्खों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए को जड़ों से सिरों तक बालों को पोषण मिलता है, बाल लंबे बनते हैं, बालों के झड़ने (Hair Fall) की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. 

पेट में दर्द हो या फिर पैरों में, शरीर की एक नहीं बल्कि कई समस्याओं का रामबाण नुस्खा है अदरक का पानी 

कैसे पाएं मोटे बाल | How To Get Thick Hair 

अंडे का हेयर मास्क 

बालों को मोटा बनाने के लिए अंडे का हेयक मास्क (Egg Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है और बालों की मोटाई में इजाफा होता है. हेयक मास्क बनाने के लिए अंडे को कटोरी में डालकर फेंटें और इसे सिर पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. अंडा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है और बालों की सेल्स को प्रोटेक्ट करता है. 

Advertisement

चेहरे पर दिखने वाले मुहांसे हों या उनके धब्बे, मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक्स दूर कर देंगे हर दिक्कत 

Advertisement
नारियल का तेल और करी पत्ता 

जरूरी फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल के तेल को बालों पर आमतौर पर लगाया ही जाता है, लेकिन नारियल के तेल में करी पत्ता (Curry Leaves) डालकर इस तेल को पकाया जाए और फिर इसे बालों में लगाएं तो असर कमाल का नजर आता है. करी पत्तों वाले नारियल के इस तेल को सिर पर रातभर लगाकर भी रख सकते हैं या फिर बाल धोने से एक घंटा पहले लगाएं. 

Advertisement
प्याज का रस 

सल्फर की अच्छी मात्रा होने के चलते प्याज के रस (Onion Juice) से हेयर ग्रोथ बेहतर होती है. इस रस को बालों पर लगाने के लिए प्याज को घिसकर निचोड़ लें और रस को उंगलियों या रूई की मदद से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

Advertisement
मेथी के दाने 

प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड वाले मेथी के दानों से बालों के पतले होने और जरूरत से ज्यादा झड़ने की दिक्कत दूर हो जाती है. मेथी के दाने बालों पर लगाने पर हेयर फॉलिकल्स बेहतर होते हैं और हेयर ग्रोथ ठीक होती है सो अलग. 

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article