Hair Care: ऐसे बहुत से लोग हैं जो सफेद बालों (White Hair) की दिक्कत से परेशान रहते हैं और बाल काले करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. लेकिन, मेहंदी से जुड़े घरेलू उपाय अपनाने से लोग अक्सर कतराते भी हैं क्योंकि मेहंदी से सफेद बालों के काले (Black Hair) होने की बजाय लाल होने की आशंका ज्यादा रहती है और बाजार में उपलब्ध काली मेहंगी बालों के साथ-साथ माथे और स्कैल्प को भी काला कर देती है. ऐसे में क्या ऐसा कोई तरीका है जिसमें मेहंदी का भी इस्तेमाल ना करना पड़े और बाल भी काले हो जाएं? जवाब है हां. यहां ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जो सफेद बालों को काला करने में कमाल का असर दिखाते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी बाएं हाथ का खेल है. अगर आपके बहुत दिनों से बाल सफेद हैं तब भी इन तरीकों को आजमाया जा सकता है.
आपने कभी सोचा है पपीते के बीज भी आ सकते हैं काम, Papaya Seeds फेंकने की बजाय जानिए इस्तेमाल के तरीके
सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies
मुलेठी
ना सिर्फ यह बालों को काला करता है बल्कि उन्हें घना और मुलायम भी बनाता है. मुलेठी (Mulethi) से बालों को काला करने के लिए आपको इसके साथ घी और आंवला (Amla) का इस्तेमाल भी करना होगा. तीनों सामग्रियों को आपस में मिलाने के बाद तैयार हुए मास्क को लगाएं. इस हेयर डाई को हफ्ते में एक बार सिर पर लगाया जा सकता है.
इस घरेलू उपाय के लिए लगभग 2 चम्मच काली चाय (Black Tea) में एक छोटा चम्मच नमक मिलाएं. अब इसे पकाकर ठंडा करने के बाद साफ बालों में लगाएं. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों के लिए अच्छे होते हैं. वहीं, बालों को काला करने में भी इसका अच्छा असर दिखता है.
बालों के लिए नारियल और करी पत्ता (Curry Leaves) दोनों ही कमाल के साबित होते हैं. रही बात सफेद बालों को काले करने की तो इसमें भी ये कुछ कम असरदार नहीं होते. इनके इस्तेमाल के लिए नारियल के तेल को कम आंच पर पकाएं और उसमें 5 से 8 करी पत्ते डालें. इसके बाद इन्हें साथ में पकाने के बाद इस तेल से सिर की मालिश करें. रोजाना सिर धोने से पहले इस तेल को लगाने पर सफेद बाल काले होते नजर आने लगेंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.