बिना मारे भगाना चाहते हैं चूहों को घर से तो इससे बेहतर तरीका नहीं मिलेगा कहीं, दुम दबाकर भागेगें Rats

Rats Home Remedies: ऐसे कई तरीके हैं जिनसे चूहों को घर से दूर भगाया जा सकता है. इन तरीकों को अपनाना आसान भी है और चूहों पर बेहद असरदार भी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
How to get rid of rats: इस तरह घर से दूर भाग जाएंगे चूहे. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरीके से भगाएं चूहे.
  • चूहे अपने ठिकानों पर आने से डरने लगेंगे.
  • रामबाण इलाज साबित होते हैं ये उपाय.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Home Remedies: इस मौसम में घर के कोने में दुम दबाए बैठे चूहे दिख ही जाते हैं. कभी वे एक जगह से दूसरी जगह तक छलांग लगाए नजर आते हैं तो कभी इस ताक में रहते मिलते हैं कि कब कोई खाना खुला दिखे और कब वे उसपर लपक पाएं. लेकिन, घर में इन चूहों (Rats) की बदमाशी दिन दोगुनी और रात चौगुनी तेजी से बढ़ती है और वक्त रहते इन्हें ना भगाया जाए तो यह अपनी पूरी बस्ती ही आपके घर में बसा सकते हैं. यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय और टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप इन चूहों को बिना मारे भी घर से भगा सकते हैं. 

Karwa Chauth पर सिल्की शाइनी दिखेंगे बाल इन घरेलू चीजों से, नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर 


चूहों को बिना मारे घर से भगाने के तरीके | Getting Rid Of Rats Without Killing Them 

प्याज की गंध 


प्याज से निकलने वाली गंध टॉक्सिक (Toxic) होती है जिससे चूहे दूर भागते हैं. आप घर के कोने-कोने और चूहे के ठिकानों पर प्याज का रस या प्याज को बीच में से काटकर रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर के जानवर इस प्याज से दूर रहें क्योंकि यह उनके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. 

लाल मिर्च का पाउडर 


लाल मिर्च का पाउडर अच्छे-अच्छे जानवरों को दूर भगा देता है तो फिर चूहा भला इससे कैसे बच पाएगा. चूहों को घर से भगाने के लिए इस नुस्खे को बेझिझक अपनाया जा सकता है. घर के दरवाजे के पास और किचन के काउंटर और जमीन के किनारों पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दें. इन जगहों पर चूहे सबसे ज्यादा नजर आते हैं और इस नुस्खे की मदद से फिर दोबारा आपको दिखाई नहीं देंगे. 

लहसुन का पानी


एक गिलास पानी में लहसुन (Garlic) को घिसकर मिलाएं और अच्छे से हिला लें. इस पानी को चूहों के घूमने वाली जगह पर छिड़क दें. चूहे लहसुन से दूर भागते हैं. इस मिश्रण को और अधिक असरदार बनाने के लिए आप इसमें लोंग की कुछ कलियां डाल सकते हैं. 

लौंग का तेल 


लौंग का तेल (Clove Oil) की छोटे कीणे-मकौड़ों (Rodents) को दूर भगाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल के लिए कुछ लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में बांधकर चूहों के बिलों में ले जाकर रख दें. इससे चूहे भाग भी जाएंगे और दोबारा अपने ठिकानों पर आने से डरेंगे भी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article