दादी नानी के ये नुस्खे खीरे की कड़वाहट को कर देंगे चुटकियों में गायब

Cucumber ke kadwahat kaise karein kam : आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप खीरे की कड़वाहट को कम कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं दादी और नानी मां के आसान तरीके.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दादी नानी के ये नुस्खे खीरे की कड़वाहट को कर देंगे चुटकियों में गायब
Cucumber : आप खीरे के पिछले हिस्से को काटकर उसपर नमक छिड़क दीजिए.

Cucumber bitterness : अक्सर खीरा खाने के बाद लोगों के मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है और यह तब होता है, जब वो कड़वा निकल जाए. खीरा खरीदते वक्त ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि, यह कितना कड़वा निकलेगा, जिसके बाद खाने में स्वाद बिगड़ते ही लोग इसे फेंकना ही जरूरी समझते हैं, लेकिन आज हम आपको खीरे से जुड़ा एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, आज हम आपको जो नुस्खा बताने जा रहे हैं, उसके यूज से आप खीरे की कड़वाहट को कम कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं दादी और नानी मां का यह आसान तरीका.

Health tips : यहां बताए गए तरीके से पीएंगे पानी तो शरीर का Water level नहीं होगा कम, मिलेंगे इतने फायदे!

खीरे की कड़वाहट कैसे करें कम

  • आप खीरे को धोकर अच्छे से पोछ लीजिए, फिर उसे बीच से काटकर उसके अगले और पिछले हिस्से को काटकर निकाल दीजिए. यह सबसे आसान तरीका है खीरे के कड़वेपन को कम करने के लिए.

  • दूसरा तरीका है आप खीरे के अगले और पिछले हिस्से को काटकर रगड़ना शुरू कर दीजिए जब उसमे झाग आने लगे तो फिर उस हिस्से को काटकर अलग कर दीजिए. इससे भी खीरे की कड़वापन कम होगा. 

  • इसके अलावा आप खीरे के पिछले हिस्से को काटकर उसपर नमक छिड़क दीजिए. उसके बाद रगड़ना शुरू कर दीजिए. इससे भी खीरे का कड़वापन कम होता है. 

यह पीले रंग का पानी इन 4 बीमारियों को कर देगा एकदम गायब, बस पीने का समय होना चाहिए पता

Advertisement

खीरे खाने के फायदे

  • आपको बता दें कि खीरा खाने से पेट की सेहत अच्छी रहती है. इससे वजन कम होता है. क्योंकि खीरे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. 

  • खीरे का इस्तेमाल आप फेस पर करते हैं तो इससे काले धब्बों से राहत मिल जाएगी. यह खूबसूरती को और निखारती है. इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

Featured Video Of The Day
Delhi में Helium Gas से खुदकुशी करने वाले युवक का सुसाइड नोट झकझोर देगा | Dheeraj Kansal
Topics mentioned in this article