बदलते मौसम की खांसी-जुकाम के हो गए हैं शिकार तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात, दूर होगा Cold और Cough

Cold-Cough Home Remedies: खांसी-जुकाम को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद काम आते हैं. इन्हें आजमाना भी बेहद आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cold and Cough Home Remedies: कुछ नुस्खे खांसी-जुकाम को दूर करने में असरदार होते हैं. 

Home Remedies: मौसम बदलता नहीं कि लोग बीमार पहले होने लगते हैं. यह मौसम ही ऐसा है कि कभी कंपकंपी उठती है, कभी गर्मी लगने लगती है तो कभी लगता है कि क्या सुहाना मौसम है. इस चक्कर में व्यक्ति ना गर्माहट पूरी तरह ले पाता है और ना ही ठंडक. खानपान भी इससे प्रभावित होता है और लापरवाही में कुछ ठंडा खाते-पीते ही खांसी-जुकाम (Cold-Cough) लग जाता है. अगर आप भी खांसी और जुकाम से परेशान हो गए हैं तो यहां कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं. इन्हें आजमाना भी आसान है और इनका असर भी तेजी से दिखता है. 

इन 4 तरह के तेलों से नाखून होते हैं लंबे, जानिए इनके नाम और इस्तेमाल करने का सही तरीका 


खांसी-जुकाम के घरेलू उपाय | Cold-Cough Home Remedies

अदरक 

सेहत के लिए अदरक कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है खासकर तब जब बात खांसी, जुकाम, नाक बंद या गला दर्द जैसी परेशानी की हो. आप अदरक (Ginger) के सेवन के लिए इसे छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबाल सकते हैं. इस पानी को चाय की तरह गर्म-गर्म पीने पर गले को आराम मिलता है और खांसी-जुकाम ठीक होने में मदद मिलती है. 

नमक का पानी 


नमक के पानी से गरारा करना भी खांसी-जुकाम में फायदेमंद होता है. एक गिलास पानी में तकरीबन एक चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह मिलाकर गरारे करें. इससे गले को आराम मिलता है और गर्माहट भी जो खांसी पर बेहद राहतमंद होता है. 

Advertisement

शहद 


एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाक्रोबियल गुणों से भरपूर शहद (Honey) खांसी और गले दर्द में खाया जा सकता है. इसे आप अदरक के साथ भी खा सकते हैं या सादा भी. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप 1 साल की उम्र से कम के बच्चे को शहद खाने के लिए ना दें. 

Advertisement

लहसुन 


सर्दी-जुकाम में लहसुन को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. लहसुन में जुकाम से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. आपको शायद याद हो बचपन में मम्मी सर्दियों के दिनों में लहसुन भूंजकर भी खिलाती थीं. ऐसा इसीलिए ताकि सर्दी-जुकाम से बचा जा सके. आप भी रोजाना किसी ना किसी डिश में डालकर लहसुन (Garlic) खा सकते हैं. 

Advertisement

हल्दी 

खांसी लगने पर हल्दी का सेवन फायदेमंद होता है. आप गोल्डन मिल्क यानी हल्दी वाला दूध पी सकते हैं. हल्दी की चाय भी पी जा सकती है. हल्दी में करक्यूमिन नामक कंपाउंड होता है जो शरीर को रोगों से दूर रखने में सहायक है. खांसी दूर करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है. 

Advertisement

दिमाग को तेज बनाने में मदद करती हैं ये 5 चीजें, डाइट में इस तरह शामिल करें ये Brain Boosting Foods

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: 'Devendra Fadnavis ही महाराष्ट का अगला मुख्यमंत्री...', फडणवीस की मां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article