अगर पीरियड सही से ना आए तो क्या करें? न्यूट्रिशनिस्ट Shweta Shah ने बताया किस मसाले का पानी पीने पर दूर होगी Irregular Periods की दिक्कत

Irregular Periods Home Remedies: अगर आपको भी समय पर पीरियड्स नहीं आते हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह की बताई यह एक मसाले वाली ड्रिंक पीकर देख लीजिए. पीरियड्स की यह दिक्कत हो जाएगी दूर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Period Na Aaye To Kya Karein: अनियमित पीरियड्स का इलाज कैसे करते हैं, जानें यहां.

Irregular Periods Problem: जीवनशैली का सही ना होना, खानपान में पोषक तत्वों की कमी, हेल्दी वेट मैनेज ना करना और नींद की कमी जैसी चीजें पीरियड्स के अनियमित होने की वजह बन सकती हैं. पीरियड्स अगर अनीयमित हो तो टेंशन होने लगती है. मेंस्ट्रुअल साइकल (Menstrual Cycle) थोड़ी बहुत लेट हो तो चलता है लेकिन अगर 10-15 दिन का फर्क आ गया है तो यह चिंता का विषय है. न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि वो कौनसा मसाला है जिसका पानी पीने पर अनियमित पीरियड्स की दिक्कत दूर हो सकती है. इस मसाले का पानी लड़कियों को पीरियड्स टाइम पर लाने के लिए जरूर पीकर देखना चाहिए.

तेजी से हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? आयुर्वेदाचार्य ने शेयर किया घरेलू नुस्खा, Height Increase होने में दिख सकता है असर

किस मसाले के पानी से दूर होगी अनियमित पीरियड्स की दिक्कत

न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह (Nutrionist Shweta Shah) का कहना है कि अनियमित पीरियड्स की दिक्कत में जीरा पानी फायदेमंद हो सकता है. जीरा पानी बनाने के लिए आधा चम्मच जीरा को एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रख सकते हैं और इस पानी को अगली सुबह हल्का गर्म करके पिया जा सकता है. इसके अलावा जीरा को पानी में डालकर उबालकर भी पी सकते हैं.

Advertisement
जीरा पानी पीने के क्या फायदे हैं
  • जीरा पानी (Jeera Water) एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इस पानी को पीने पर हार्मोन्स रेग्यूलेट होते हैं जिससे अनियमित पीरियड्स की दिक्कत दूर होती है और पीरियड क्रैंप्स से भी निजात मिल जाती है.
  • जीरा पानी पीने पर पाचन भी अच्छा रहता है. इससे गैस की दिक्कत नहीं होती है और पेट फूलने की दिक्कत में इसे पिया जाए तो तुरंत आराम मिल जाता है.
  • शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी जीरा पानी पिया जा सकता है. इससे शरीर में जमे गंदे टॉक्सिंस निकलते हैं और शरीर अंदरूनी रूप से साफ हो जाता है.
अनियमित पीरियड्स में रखें इन बातों का ध्यान
  • पीरियड्स रेग्यूलर हो जाएं इसके लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट करना जरूरी है. रोजाना मेडिटेशन, योगा और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज की जा सकती हैं.
  • पूरी नींद लेने की कोशिश करें. रोजाना कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लें.
  • बैलेंस्ड डाइट पर ध्यान दें. खानपान में फल, सब्जियों और प्रोटीन के अच्छे स्त्रोतों को शामिल करें.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: बिहार में वोटर लिस्ट के रिविजन पर दिल्ली से पटना तक हंगामा, देखें
Topics mentioned in this article