गंदगी से भर गया है फ्रिज और आने लगी है बदबू, तो जान लीजिए किस कोने की कैसे करें सफाई 

Cleaning Refrigerator: घर पर किस तरह करें फ्रिज की सफाई जान लीजिए यहां. बदबू हो या गंदगी, मिनटों में हो जाएगी दूर. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Clean Fridge: इस तरह चकाचक चमकने लगेगा आपका फ्रिज. 

Cleaning Hacks: रसोई में मौजूद सबसे जरूरी उपकरणों में से एक है फ्रिज. यह बड़ा भी होता है और इसमें खाने-पीने की ढेरों चीजें भी रखी रहती हैं. लेकिन, कई बार लंबे समय तक अगर फ्रिज (Fridge) की सही तरह से सफाई ना की जाए तो फ्रिज में गंदगी जमने लगती है जिससे बदबू आना शुरू हो जाती है. वहीं, फ्रिज के कई ऐसे हिस्से हैं जिनकी आसानी से सफाई नहीं हो पाती जैसे फ्रिज (Refrigerator) के दरवाजे पर लगी रबड़, रैक्स के पीछे जमी गंदगी, फ्रीजर के नीचे जमी बर्फ आदि. यहां बताए आसान से टिप्स फ्रिज की सही तरह से सफाई करने में आपके काम आएंगे. 

झुर्रियां हटाने और त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए केले को इस तरह लगा लीजिए चेहरे पर, दिखेगा असर 

फ्रिज साफ करने के आसान टिप्स | Easy Tips To Clean Refrigerator 

दरवाजे की रबड़ करें साफ

रेफ्रिजरेटर के दरवाजे की रबड़ पर जमी गंदगी को हटाने के लिए एक कटोरी में गर्म पानी, सफेद सिरका (White Vinegar) और लिक्विड डिश सोप डालें. इसमें छोटा रुमाल या फाइबर वाला कोई तौलिया डालें. कपड़ा जब पानी को सोख ले तो इससे दरवाजे के गंदे रबड़ को रगड़कर साफ करें. पूरा फ्रिज ही इस तरह साफ किया जा सकता है. 

Advertisement

आई फ्लू को ठीक करने के लिए डॉक्टर ने बताया यह नुस्खा, तेजी से ठीक होगी Eye Flu की दिक्कत

Advertisement
बदबू होगी दूर 

फ्रिज में से बदबू (Smell) आती है तो एक कप में चायपत्ती, बेकिंग सोडा (Baking Soda) और सफेद विनेगर को डालें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और फ्रिज के अंदर रखें. फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी. 

Advertisement
बर्फ हटेगी ऐसे 

फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम गई है तो फ्रिज को बंद करें और किसी बड़े बर्तन या पतीले में गर्म पानी भरकर इस जमी हुई बर्फ के नीचे रख दें. 10 मिनट के लिए फ्रिज को बंद रखें. दोबारा फ्रिज खोलेंगे तो फ्रीजर की बर्फ आसानी से निकलने लगेगी. आपको चाकू या किसी और चीज से बारबार बर्फ को कुरेदना नहीं पड़ेगा. 

Advertisement
हेयर ड्रायर ऐसे आएगा काम 

फ्रिज की रबड़ अगर ढीली हो गई है तो उसे फिर से टाइट करने के लिए हेयर ड्रायर को लेकर रबड़ पर कुछ मिनटों के लिए गर्म हवा मारें. इसके बाद आप देखेंगे कि फ्रिज की रबड़ टाइट हो गई है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article