सर्दियों में ऐसे चुनेंगी लिपस्टिक तो होठों पर पपड़ी जमती नहीं आएगी नजर, इन टिप्स का रखें ख्याल 

How To Choose Lipstick: मैट लिपस्टिक सर्दियों में अच्छी लगती है या फिर ग्लोसी और किस तरह के कलर लेने चाहिए जान लीजिए आप भी. सही लिपस्टिक से चेहरा दिखेगा खिला-खिला. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lipstick In Winters: सर्दियों में किस तरह की लिपस्टिक लगती है अच्छी, जानें यहां. 

Makeup: मौसम बदलने पर स्किन केयर ही नहीं बल्कि मेकअप भी बदलना पड़ता है. खासकर अपनी फेवरेट मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick) को अलविदा कहना पड़ जाता है क्योंकि मैट फॉर्मुला विंटर्स  में होठों को शुष्क और रूखा-सूखा बना सकता है जिससे लिपस्टिक लगाने पर अलग से होंठों (Lips) पर परत बनी हुई नजर आती है. ऐसे में सही रगं, टेक्सचर और टाइप की लिपस्टिक चुनना जरूरी है. यहां जानिए कैसे चुनें सर्दियों के लिए परफेक्ट लिपस्टिक जो होंठों का रखे खास ख्याल.

एकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, बच्चे पर पड़ता है बुरा असर 


सर्दियों के लिए लिपस्टिक कैसे चुनें | How To Choose Right Lipstick For Winters 

क्रीमी लिपस्टिक 


सर्दियों में मैट लिपस्टिक को बाय-बाय कहकर क्रीमी लिपस्टिक लगाना शुरू कर दीजिए. क्रीमी लिपस्टिक का टेक्सचर गर्मियों में बुरा लग सकता है लेकिन सर्दियों के लिए बेहद अच्छा है. मैट लिपस्टिक से होंठों पर पपड़ी जमी लग सकती है लेकिन क्रीमी लिप्सटिक (Creamy Lipstick) होठों को फटने नहीं देती और देखने में होंठों पर नमी नजर आती है. 

अपनाएं ये हैक्स


क्रीमी लिपस्टिक ना हो और आपका फेवरेट लिपस्टिक कलर मैट में ही हो तो आप एक छोटी सी ट्रिक अपना सकती हैं. होठों पर मैट लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर वैसलीन लगा लीजिए. इससे लिपस्टिक मैट नजर नहीं आएगी. आप चाहें तो लिपस्टिक की बजाय कलर वाला लिप बाम (Lip Balm) भी लगा सकती हैं. 

Advertisement

लिक्विड लिप्सटिक 


कोशिश करें कि लिक्विड और लंबे समय तक ना छूटने वाली लिप्सटिक ना लगाएं. इस तरह की लिपस्टिक से होंठ सर्दियों में सूखने लगते हैं और बेहद ड्राई नजर आते हैं. इस मौसम में ग्लोसी लिपस्टिक अच्छी लगती है जिससे होठों पर चमक दिखाई देती है. 

Advertisement

फटे होंठों के लिए 


होंठ जरूरत से ज्यादा फटे हुए (Chapped Lips) हों तो लिपस्टिक लगाने की जगह लिप टिंट भी लगाया जा सकता है. इससे होठों को कलर भी मिलेगा और यह रूखे-सूखे होठों की हालत और खराब नहीं करेंगे. लिप टिंट के ऊपर आप लिप बाम लगा सकती हैं. एसपीएफ वाले लिप बाम लगाने ज्यादा बेहतर रहते हैं. 

Advertisement

Dark Circles को दूर करने में असरदार हैं ये 5 नुस्खे, आंखों के नीचे फिर नहीं दिखेंगे काले घेरे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case- ED दफ्तरों के बाहर आज Congress का प्रदर्शन | Sonia-Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article