sweet side effects : कुछ लोगों को मीठा बहुत ज्यादा पसंद होता है. जिसके चलते वो आवश्यकता से अधिक खा लेते हैं. खाने के बाद, खाने के साथ, सोने से पहले. जिसके चलते शरीर में उनके अतिरिक्त फैट जमा (fat and calorie) हो जाता है. ऐसे लोगों को कुछ टिप्स अपनाना चाहिए कोई भी मीठी चीज खाने के बाद जिससे चर्बी ना इकट्ठा हो, तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
मीठा खाने के बाद क्या करें | what to do after eating sweets
- अगर आपने सुबह से लेकर शाम तक बहुत ज्यादा मीठी चीज खा ली है तो एक गिलास गरम पानी पी लें. इससे शरीर में जमी कैलोरी बर्न हो जाएगी. सारे विषैले पदार्थ बाहर निकल आएंगे.
- वहीं, नींबू पानी गुनगुना भी फैट को काटने में असरदार होता है. ऐसे में आपको यह भी मीठा खाने के बाद करना चाहिए. इसके अलावा आप काली मिर्च वाली चाय भी पी सकती हैं. यह डिटॉक्स भी करेगी और फैट को भी काटेगी.
- आप अगर खाने में, सलाद, स्प्राउट्स, हरी सब्जियां और फाइबर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको भरपूर पोषण मिलेगा. इसके अलावा आप दिन भर में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं. शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. पानी से शरीर एनर्जेटिक भी बनी रहती है.
- वहीं, आप आंवले, संतरे और चुंकदर का भी जूस भी पिएं. इससे आपकी बॉडी को बहुत फायदा मिलेगा और स्किन, हेयर में चमक बनी रहेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक
<