अलसी के बीजों को वजन घटाने के लिए किया जा सकता है डाइट में शामिल, इन 5 तरीकों से खा सकते हैं Flax Seeds

Weight Loss: अलसी के बीजों को अलग-अलग तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. इन बीजों का सेवन वजन घटाने में असरदार साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Flax Seeds For Weight Loss: पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं अलसी के बीज.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सेहत के लिए फायदेमंद हैं अलसी के बीज.
  • इन्हें डाइट में शामिल करना है आसान.
  • घटने लगता है वजन.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Weight Loss Diet: अलसी के बीजों को सुपरफूड कहा जाता है. इनमें एक नहीं बल्कि बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो सेहत को अलग-अलग तरह से फायदा पहुंचाते हैं. अलसी के बीज (Flax Seeds) ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं. इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा इन बीजों में हाई क्वालिटी अमीनो एसिड्स, प्रोटीन, कॉपर, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस भी होता है. ऐसे में इन बीजों का खाना कई तरह से स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. यहां जानिए किस तरह वजन घटाने के लिए अलसी के बीजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है.

Uric Acid Control: यूरिक एसिड को खत्म करते हैं ये 3 घरेलू उपाय, जोड़ों का दर्द भी हो जाता है दूर 

वजन घटाने के लिए अलसी के बीज | Flax Seeds For Weight Loss

पानी के साथ 

अलसी के बीजों को वजन घटाने के लिए रोज सुबह खाया जा सकता है. इसके लिए अलसी के बीजों को भुनकर डब्बे में रख लें. सुबह उठकर खाली पेट एक चम्मच भुने हुए अलसी के बीज खाएं और ऊपर से एक गिलास पानी पी लें. वजन घटाने में यह तरीका बेहद असरदार साबित होता है. 

फोड़े-फुंसी दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से लगाकर देख लीजिए एलोवेरा जैल, Pimples की हो जाएगी छुट्टी 

खाएं सलाद के साथ 

सलाद बनाते हुए अलसी के बीजों को मिलाया जा सकता है. इससे सलाद (Salad) का स्वाद भी बढ़ता है और क्रंच भी आता है. आप किसी भी तरह के सलाद में अलसी के बीज मिलाकर खा सकते हैं. 

फलों के साथ 

चाहे फलों की चाट हो या फिर सादे फल खा रहे हों, अलसी के बीजों को ऊपर से छिड़क सकते हैं. अलसी के बीजों के साथ फल खाने पर शरीर को पोषक तत्व ज्यादा मिलते हैं. 

Photo Credit: iStock

डालें दाल में 

खानपान में अलसी के बीज शामिल करने का एक अच्छा और आसान तरीका है इन बीजों को दाल में डालना. ये बीज दाल (Dal) के साथ पक जाएंगे और खाने में आपको असहज भी नहीं लगेगा. इससे आपकी रेग्यूलर डाइट में बिना किसी जद्दोजहद अलसी के बीज हिस्सा बन जाएंगे. 

Advertisement
स्मूदी और शेक्स में 

जिस तरह स्मूदी या शेक बनाते हुए सूखे मेवे डाले जाते हैं बिल्कुल उसी तरह आप अलसी के बीजों को डाल सकते हैं. इन्हें आप गार्निश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पीसकर भी डाल सकते हैं. वजन घटाने का यह तरीका बेहद अच्छा साबित होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Watch: राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा फिर नजर आए साथ, पैपराजी ने पूछा - कब है शादी?

Featured Video Of The Day
America Tariff Rates पर Arvind Kejriwal का बयान, Donald Trump पर निकाली भड़ास | AAP | India | US
Topics mentioned in this article